नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. पॉश इलाके में सड़क पर जा रही एक महिला से बदमाशों ने चेन झपट ली और फरार हो गए. मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है. जहां पर वनस्थली स्कूल के पास एक महिला से रोड पर बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सड़क पर चल रही महिला के गले से चेन को खींचा, बदमाशों के चेन झपटने के दौरान झटका लगने से महिला मुंह के बल सड़क पर गिर गईं. बदमाश महिला के गले से चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला को चेगंभीर चोट लगी है. चेन स्नेचिंग का यह मामला इंदिरापुरम सेक्टर 7 के पुलिस थाने में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पकड़ा गया लुटेरा लेपर्ड, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी लाखों की लूट
गौरतलब है कि, गाजियाबाद में क्राइम बढ़ता जा रहा है. चोरी और मारपीट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही जयनगर इलाके में मनी ट्रांसफर एजेंट से कुछ बदमाशों ने हज़ारों की नगदी लूट ली थी. नकाबपोश बदमाश काउंटर के अंदरूनी वाले हिस्से में आकर गल्ले में रखे हुए 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस वारदात के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : मनी एजेंट से हजारों की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात