नई दिल्ली: मालवीय नगर इलाके में एक महिला के साथ मोबाइल स्नेचिंग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी महरौली और मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने लगभग 78 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का बाद इस शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.
गठित पुलिस टीम,जिसमें सब इंस्पेक्टर ललित जाखड़ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनजीत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पंकज हेड कांस्टेबल राकेश हेड कांस्टेबल जितेश हेड कांस्टेबल मनजीत कांस्टेबल संदीप ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास करना शुरू कर दिए. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए. सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच करने में पता चला कि दो व्यक्ति सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर गलत दिशा से तेजी से भागते हुए दिखाई दिए. तकनीक के माध्यम से आरोपी के स्थान का पता लगाया गया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर एक चोरी का मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल होने वाली एक स्कूटी बरामद की गई.
बता दें कि मालवीय नगर इलाके में एक महिला के साथ मोबाइल स्नेचिंग का मामला सामने आया था, जिसको गंभीरता से लेते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दानिश पुत्र नसीम निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई. आरोपी दानिश सीलमपुर फल मंडी में मजदूर के रूप में काम करता है गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से संगम विहार इलाके से चोरी हुआ एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी के स्थान का पता लगाया गया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के शाहदरा जिले में कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Criminal Arrested In Shahdara
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक शिकायतकर्ता डॉक्टर निवासी कुतुब व्यू अपार्टमेंट कटवारिया सराय दिल्ली ने पुलिस स्टेशन मालवीय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमें बताया गया था कि लगभग 11:15 बजे जब वह अपने कार्यालय के सामने फोन से कैब बुक कर रही थी तो अचानक सड़क से एक स्कूटी पर सवार दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए .थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में कर्ज से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - Man Staged His Own Kidnapping