ETV Bharat / state

पलंग पर सो रहे मां-बेटे को सांप ने काटा, 3 वर्षीय मासूम की हुई मौत, मां का गंभीर हालत में इलाज जारी - Snake Bite - SNAKE BITE

बूंदी के डपटा गांव में मां और उसके मासूम बेटे को सर्प ने काट लिया, जिससे तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां को अचेत अवस्था में कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

सोये हुए मां-बेटे को सांप ने काटा
सोये हुए मां-बेटे को सांप ने काटा (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 9:57 AM IST

बूंदी. जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र की खरायता पंचायत के डपटा ग़ांव में रविवार अल सुबह मां और उसके साथ घर में पलंग पर सो रहे मासूम को सांप ने काट लिया, जिससे तीन वर्षीय मासूम की अस्पताल में मौत हो गई और जबकि मां को अचेत अवस्था में कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं देईखेड़ा पुलिस ने 3 वर्षीय मासूम का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

देईखेड़ा थाना अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव डपटा निवासी राजेन्द्र बंजारा की पच्चीस वर्षीय पत्नी फोरन्ती अपने तीन वर्षीय पुत्र दीक्षित के साथ घर में पलंग पर सो रही थी. तड़के पलंग पर एक सांप ने दोनों को डस लिया . सर्पदंश की जलन से फोरन्ती की नींद खुली तो उसको पलंग से उतर कर सर्प को जाते हुए देखा तो वह चिल्लाई, जिससे बाहर सो रहे पति राजेन्द्र व मृतक के दादा मनोहर जब अंदर पहुंचे.

पढ़ें: सांप के काटने से 2 साल की मासूम की मौत, झोपड़ी में सोते समय डसा

दोनों को सर्पदंश की बात कह कर वह अचेत हो गई. परिजनों ने तत्काल फोरन्ती व उसके पुत्र दीक्षित को लेकर देईखेड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दीक्षित को मृत घोषित कर दिया. देइखेड़ा थाना पुलिस दीक्षित के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, वहीं फोरन्ती की गम्भीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया. जहां राजकीय अस्पताल उसका इलाज जारी है. मृतक दीक्षित राजेंद्र का एकलौती सन्तान था.

बूंदी. जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र की खरायता पंचायत के डपटा ग़ांव में रविवार अल सुबह मां और उसके साथ घर में पलंग पर सो रहे मासूम को सांप ने काट लिया, जिससे तीन वर्षीय मासूम की अस्पताल में मौत हो गई और जबकि मां को अचेत अवस्था में कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं देईखेड़ा पुलिस ने 3 वर्षीय मासूम का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

देईखेड़ा थाना अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव डपटा निवासी राजेन्द्र बंजारा की पच्चीस वर्षीय पत्नी फोरन्ती अपने तीन वर्षीय पुत्र दीक्षित के साथ घर में पलंग पर सो रही थी. तड़के पलंग पर एक सांप ने दोनों को डस लिया . सर्पदंश की जलन से फोरन्ती की नींद खुली तो उसको पलंग से उतर कर सर्प को जाते हुए देखा तो वह चिल्लाई, जिससे बाहर सो रहे पति राजेन्द्र व मृतक के दादा मनोहर जब अंदर पहुंचे.

पढ़ें: सांप के काटने से 2 साल की मासूम की मौत, झोपड़ी में सोते समय डसा

दोनों को सर्पदंश की बात कह कर वह अचेत हो गई. परिजनों ने तत्काल फोरन्ती व उसके पुत्र दीक्षित को लेकर देईखेड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दीक्षित को मृत घोषित कर दिया. देइखेड़ा थाना पुलिस दीक्षित के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, वहीं फोरन्ती की गम्भीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया. जहां राजकीय अस्पताल उसका इलाज जारी है. मृतक दीक्षित राजेंद्र का एकलौती सन्तान था.

Last Updated : Sep 30, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.