ETV Bharat / state

जानी दुश्मन; सांप ने युवक को एक महीने में 5 बार डसा, घर छोड़कर मौसी के यहां गया तो वहां भी काटा - Snake Deadly Enemy

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 5:15 PM IST

पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए उसे सांप ने काटा था. परिजन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक हो घर आ गया.

Etv Bharat
युवक को सांप ने एक महीने में पांच बार काटा. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

युवक ने सांप काटने की घटना के बारे में बताया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को सांप ने एक महीने में पांच बार डसा. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं. युवक भी इस बात को लेकर खासा परेशान है.

मामले में परिजन और स्वयं युवक ने हैरान कर देने वाली बात बताई है. युवक ने बताया की सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. इसी भय से वह अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था. लेकिन, सांप ने उसे वहां भी डस लिया.

युवक ने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि सांप उसे डसने वाला है. परिजनों को जानकारी देने के बाद भी सांप उसे डस लेता है. इस केस से डॉक्टर भी हैरान और परेशान हैं.

ये घटना मलवा थाने के सौरा निवासी 24 वर्षीय विकास दुबे के साथ हुई है. वह बताते हैं कि पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए उसे सांप ने काटा था. परिजन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक हो घर आ गया.

इसके बाद फिर 10 जून की रात नौ बजे के करीब ही विकास को फिर से सांप ने काटा. परिजन उसी निजी अस्पताल में ले गए. इलाज हुआ और वह ठीक होकर घर चला आया. दूसरी बार घटना होने पर मन में सांप का डर बैठ गया और वह अतिरिक्त सावधानी बरतने लगा.

लेकिन, सात दिन बाद 17 जून को भी यही हुआ. घर के अंदर ही सांप ने उसे काट लिया. वह अचेत होने लगा और फिर परिजन दहशत में आ गए, परिजन फिर से उसे उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और वह ठीक हो गया. चौथी बार सांप ने सात दिन भी नहीं बीतने दिए. चार दिन बाद ही सांप ने डस लिया.

परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान थे. इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. नाते-रिश्तेदारों और डॉक्टर ने भी सलाह दी कि कुछ दिन के लिए तुम अपने घर से दूर रहो. युवक अपनी मौसी के घर शहर के राधानगर में रहने के लिए चला आया.

बीते शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर डस लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का हर बार इलाज करने वाले शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जवाहरलाल ने कहा- यह हैरान करने वाला संयोग है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और इमरजेंसी दवाएं देकर इलाज करते हैं. वह ठीक होकर घर चला जाता है. हर बार उसके शरीर पर क्लियर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं.

विकास दुबे का कहना है कि वह परेशान हो गया है. हर पल दहशत बनी रहती है, हर बार सांप काटने से पहले उसको आभास होने लगता है कि उसको सांप काटने वाला है. हर बार इलाज में रुपये भी लग रहे हैं. वहीं विकास के मामा कामतानाथ ने बताया कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है. जब विकास को तीसरी बार सांप ने काटा था तो घर के कई लोग सामने मौजूद थे. सांप काट कर निकल गया. काफी खोजा भी गया लेकिन सांप नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः घर में दो दिन में निकले 40 सपोले, नागराज फैमिली देख मोहल्ले वालों का पसीना छूटा; रेस्क्यू किए गए

युवक ने सांप काटने की घटना के बारे में बताया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को सांप ने एक महीने में पांच बार डसा. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं. युवक भी इस बात को लेकर खासा परेशान है.

मामले में परिजन और स्वयं युवक ने हैरान कर देने वाली बात बताई है. युवक ने बताया की सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. इसी भय से वह अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था. लेकिन, सांप ने उसे वहां भी डस लिया.

युवक ने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि सांप उसे डसने वाला है. परिजनों को जानकारी देने के बाद भी सांप उसे डस लेता है. इस केस से डॉक्टर भी हैरान और परेशान हैं.

ये घटना मलवा थाने के सौरा निवासी 24 वर्षीय विकास दुबे के साथ हुई है. वह बताते हैं कि पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए उसे सांप ने काटा था. परिजन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक हो घर आ गया.

इसके बाद फिर 10 जून की रात नौ बजे के करीब ही विकास को फिर से सांप ने काटा. परिजन उसी निजी अस्पताल में ले गए. इलाज हुआ और वह ठीक होकर घर चला आया. दूसरी बार घटना होने पर मन में सांप का डर बैठ गया और वह अतिरिक्त सावधानी बरतने लगा.

लेकिन, सात दिन बाद 17 जून को भी यही हुआ. घर के अंदर ही सांप ने उसे काट लिया. वह अचेत होने लगा और फिर परिजन दहशत में आ गए, परिजन फिर से उसे उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और वह ठीक हो गया. चौथी बार सांप ने सात दिन भी नहीं बीतने दिए. चार दिन बाद ही सांप ने डस लिया.

परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान थे. इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. नाते-रिश्तेदारों और डॉक्टर ने भी सलाह दी कि कुछ दिन के लिए तुम अपने घर से दूर रहो. युवक अपनी मौसी के घर शहर के राधानगर में रहने के लिए चला आया.

बीते शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर डस लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का हर बार इलाज करने वाले शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जवाहरलाल ने कहा- यह हैरान करने वाला संयोग है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और इमरजेंसी दवाएं देकर इलाज करते हैं. वह ठीक होकर घर चला जाता है. हर बार उसके शरीर पर क्लियर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं.

विकास दुबे का कहना है कि वह परेशान हो गया है. हर पल दहशत बनी रहती है, हर बार सांप काटने से पहले उसको आभास होने लगता है कि उसको सांप काटने वाला है. हर बार इलाज में रुपये भी लग रहे हैं. वहीं विकास के मामा कामतानाथ ने बताया कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है. जब विकास को तीसरी बार सांप ने काटा था तो घर के कई लोग सामने मौजूद थे. सांप काट कर निकल गया. काफी खोजा भी गया लेकिन सांप नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः घर में दो दिन में निकले 40 सपोले, नागराज फैमिली देख मोहल्ले वालों का पसीना छूटा; रेस्क्यू किए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.