पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रेल पुलिस ने लगभग 19 किलो चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया. रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया जंक्शन पर यह कार्रवाई की. हाटे बाजार ट्रेन की एसी बोगी में मोनिरुल इस्लाम के पास से चांदी के जेवरात बरामद किये गये. उसे हिरासत में ले लिया गया.
"गुप्त सूचना पर जीआरपी टीम ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी बी 2 के 64 नंबर सीट पर बैठे व्यक्ति के पास रखे बैग की तलाशी ली तो जेवरात बरामद किये गये. बैग के मालिक से पूछताछ की गयी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया."- ललन जायसवाल, जीआरपी थाना अध्यक्ष, पूर्णिया जंक्शन
सहरसा जा रहा था बेचनेः ललन जायसवाल ने बताया कि बैग को थाना लाकर जब जांच की गयी तो उसमें 18 किलो 400 ग्राम चांदी का जेवरात पाया गया. जिसका मूल्य करीब 12 लाख रुपए आंकी गयी. चांदी तस्कर का नाम एस के मोनिरूल इस्लाम है. उसके पास से 20 हजार भी बरामद किये गये. पूछताछ में उसने बताया कि चांदी कोलकाता से सहरसा बेचने ले जा रहा था.
जेवरात को नकली बतायाः रेल पुलिस के अनुसार उनके पास कोई भी कागजात नहीं था. इसकी सूचना रेलवे पुलिस द्वारा सेल्स टैक्स की टीम को दी गई. मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वही गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि यह चांदी नकली है. इसमें आधा चांदी और आधा अन्य धातु मिला है. उसके बयान की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में 5 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम