ETV Bharat / state

शिवहर में 35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज - Raid In Sheohar

Raid In Sheohar: शिवहर में पुलिस ने 35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है. पुलिस ने सुबह 9 बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Raid In Sheohar
शिवहर में 35 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 6:19 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस ने शराब तस्कर के मनसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा है. पुलिस ने यह कार्रवाई तस्कर के घर से की है.

पियक्कड़ों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई: दरअसल, लोकसभा चुनाव और होली को लेकर प्रदेश में शराब को खपाने के लिए लगातार तस्करी की जा रही है. वहीं, जिले को शराब मुक्त कराने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा शराब कारोबारी और पियक्कड़ों के विरुद्ध लगातर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर अपने घर में शराब की तस्कर के लिए स्टाक जमा कर रहा है. इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 764 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

35 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद: बताया जा रहा कि होली पर्व को लेकर एसपी अनंत कुमार राय ने सभी थानाध्यक्ष को शराब कारोबारी एवं तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था. इसी निर्देश के आलोक में फतेहपुर थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुरयदु गांव में 35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर मो० शफीक को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि हमे तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए 764 बोतल शराब में सिग्नेचर, रॉयल स्टेज, इम्पीरियल ब्लू व ब्लंडर प्राइड की बोतलों को जब्त किया है, जिसका बाजार में मूल्य पांच लाख रुपये तक होगा.

"गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - जसीम अंसारी, थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना में मद्य निषेध विभाग की ड्रोन से बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब नष्ट, दर्जनों कारोबारी गिरफ्तार

शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस ने शराब तस्कर के मनसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा है. पुलिस ने यह कार्रवाई तस्कर के घर से की है.

पियक्कड़ों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई: दरअसल, लोकसभा चुनाव और होली को लेकर प्रदेश में शराब को खपाने के लिए लगातार तस्करी की जा रही है. वहीं, जिले को शराब मुक्त कराने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा शराब कारोबारी और पियक्कड़ों के विरुद्ध लगातर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर अपने घर में शराब की तस्कर के लिए स्टाक जमा कर रहा है. इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 764 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

35 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद: बताया जा रहा कि होली पर्व को लेकर एसपी अनंत कुमार राय ने सभी थानाध्यक्ष को शराब कारोबारी एवं तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था. इसी निर्देश के आलोक में फतेहपुर थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुरयदु गांव में 35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर मो० शफीक को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि हमे तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए 764 बोतल शराब में सिग्नेचर, रॉयल स्टेज, इम्पीरियल ब्लू व ब्लंडर प्राइड की बोतलों को जब्त किया है, जिसका बाजार में मूल्य पांच लाख रुपये तक होगा.

"गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - जसीम अंसारी, थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना में मद्य निषेध विभाग की ड्रोन से बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब नष्ट, दर्जनों कारोबारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.