ETV Bharat / state

छपरा में शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली में थी खपाने की योजना

Liquor Seized In Chapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि मद्य निषेध विभाग और प्रशासन की मुस्तैदी से आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. इसी कड़ी में छपरा में भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 7:32 AM IST

Liquor delivery in Chapra
Liquor delivery in Chapra

छपरा: होली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में बिहार में शराब की तस्करी बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. छपरा में सारण जिला पुलिस, एंटी लीकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग का संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मांझी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो पिकअप वैन (नंबर BR 04Q2288) को जब्त किया गया है. इसमें कई ब्रांड की विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति तेज प्रकाश सिंह के बेटे देव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो मांझी थाना क्षेत्र के साकिन कबीर पार का रहने वाला है.

क्या बोले मद्य निषेध विभाग के अधिकारी?: वहीं सारण के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि '570.24 लीटर महंगी शराब को जब्त किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 456192 रुपये है. इस छापेमारी दल में मंटू कुमार, सद्दाम हुसैन और मकेश्वर कुमार की विशेष भूमिका रही. ये तीनों एएसआई हैं.'

होली को लेकर बढ़ी शराब तस्करी: वैसे तो शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है लेकिन होली के कारण शराब की आमद बढ़ जाती है. हालांकि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने छापेमारी बढ़ा दी है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. सारण के तीनों राजमार्ग, जो उत्तर प्रदेश से आते हैं उन पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. वहां पर विशेष चौकी बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त

छपरा: होली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में बिहार में शराब की तस्करी बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. छपरा में सारण जिला पुलिस, एंटी लीकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग का संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मांझी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो पिकअप वैन (नंबर BR 04Q2288) को जब्त किया गया है. इसमें कई ब्रांड की विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति तेज प्रकाश सिंह के बेटे देव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो मांझी थाना क्षेत्र के साकिन कबीर पार का रहने वाला है.

क्या बोले मद्य निषेध विभाग के अधिकारी?: वहीं सारण के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि '570.24 लीटर महंगी शराब को जब्त किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 456192 रुपये है. इस छापेमारी दल में मंटू कुमार, सद्दाम हुसैन और मकेश्वर कुमार की विशेष भूमिका रही. ये तीनों एएसआई हैं.'

होली को लेकर बढ़ी शराब तस्करी: वैसे तो शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है लेकिन होली के कारण शराब की आमद बढ़ जाती है. हालांकि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने छापेमारी बढ़ा दी है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. सारण के तीनों राजमार्ग, जो उत्तर प्रदेश से आते हैं उन पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. वहां पर विशेष चौकी बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.