मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने छौड़ादानो थाना क्षेत्र से जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से एक लाख 44 हजार रुपये जाली नोट बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ादानो-रक्सौल पथ में नहर रोड से युवक को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
1 लाख 44 हजार जाली नोट बरामद: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छौड़ादानो-रक्सौल नहर रोड में एक युवक के बाइक से काफी तेज रफ्तार में जाली नोट लेकर जाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर रोड में वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया.
"तस्कर के पास से जाली नोट के अलावा दस हजार रुपये बरामद किए गए हैं. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जाली नोट और उसके बाइक को जब्त कर लिया गया है."-कान्तेश कुमार,एसपी
आशिफ राज की पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी: जाली नोट के साथ गिरफ्तार युवक आदापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला आशिफ राज है. उसके पास से एक लाख 44 हजार रुपया जाली नोट बरामद हुआ है. सभी जाली नोट पांच सौ रुपये के हैं. आशिफ राज का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में आशिफ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और रक्सौल पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- बिहार में जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा