नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति भी पूरी तरह सक्रिय दिखींं. बता दें कि सदस्यता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता सभी लोगों को बीजेपी का सदस्य बना रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के छतरपुर इलाके में बुधवार शाम सदस्यता अभियान के तहत अधिवक्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के तमाम अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत की और अधिवक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने की अपील की.
सदस्यता ग्रहण करने पर स्मृति ईरानी ने अधिवक्ताओं का किया आभार व्यक्त : मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज संविधान के संरक्षक सत्य के सारथी दिल्ली में हमारे सभी वकील भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान से जुड़ रहे हैं. मैं वकीलों के प्रति आभार वंदन करती हूं की उन्होंने राष्ट्रीय हित में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की .
इंडिया एलायंस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा निशाना : मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की इंडिया एलायंस अपने आप में कितनी जागृत है कितनी एकजुट है यह इस बात से देख सकते हैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ आवाजें उठती है उन्हीं के पार्टनर एलायंस के द्वारा. दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में उन्हीं के एलायंस पार्टनर के द्वारा कहा जाता है कांग्रेस एक विफल दल है वहीं तीसरी ओर महाराष्ट्र में कहा जाता है कि कांग्रेस कमजोर है और अपने दम पर चुनाव नही लड़ सकती. ऐसे बयान उन्ही के पार्टनर सार्वजनिक रूप से दे रहे है. बंगाल में भी फुट पहले से ही सुर्खियों का विषय है .
ये भी पढ़ें : विजय कुमार मल्होत्रा को बीजेपी नेताओं ने दिलाई सदस्यता, जानिए उन्होंने क्या कहा
ये भी पढ़ें : 'BJP कार्यकर्ता का एक पैर रेल में...दूसरा जेल में', भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले पीएम मोदी