सोलन: बिजली की चोरी पर अंकुश लगाने और बिजली खर्च को लेकर उपभोक्ताओं को अपडेट रखने के लिए विद्युत बोर्ड द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत बुधवार से सोलन में हो गई है.
जिला सोलन में बिजली बोर्ड 2.80 लाख स्मार्ट लगाने जा रहा है. इसके माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे ही मीटर की रीडिंग को जान सकेंगे. इन मीटरों से कितनी बिजली एक दिन में उपभोक्ताओं ने खर्च की और कितना बिल आएगा इसकी जानकारी बिजली बोर्ड की ऐप के माध्यम से मिल सकेगी.
बिजली विभाग सोलन के एसई विनोद वर्मा ने बताया "स्मार्ट मीटर को लेकर विभाग ने जिला में कार्य करना शुरू कर दिया है. सर्वर के तहत सारा डाटा इस मीटर के माध्यम से फोन पर ही लोगों को मिल पाएगा. इसके लिए बिजली बोर्ड ने एक ऐप बनाई है. इसके माध्यम से लोग बिजली के मीटर संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं.
वहीं, अगर कोई परिवार घर से बाहर गया है और गलती से घर में कोई बिजली का उपकरण चला रह गया तो मीटर को मोबाइल ऐप के माध्यम से बंद किया जा सकता है जिससे बिजली की बचत होगी."
स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद लोग मोबाइल फोन के माध्यम से अपडेट रहेंगे कि प्रतिदिन उन्होंने कितनी बिजली खर्च की है. वहीं, बिजली विभाग को भी इसकी जानकारी मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां लोग इससे अपडेट रहेंगे. वहीं, बिजली चोरी के मामलों पर भी अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें: चंबा में खाई में गिरी कार, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल