ETV Bharat / state

मासूम से हैवानियत! स्मैकियों ने 6 साल के बच्चे को ट्रांसफार्मर में फेंका, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर - attack on innocent child

मेरठ में स्मैक नहीं बेचने पर स्मैक तस्करों ने 6 साल के बच्चे को ट्रांसफार्मर में फेंका, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 7:19 PM IST

नशे के सौदागरों का आतंक

मेरठ: मेरठ के थाना ब्राहमपुरी इलाका नशे को तस्करों का गढ़ बना हुआ है. आए दिन नशेड़ी यहां कोई ना कोई वारदात को अंजाम देते रहते हैं. मंगलवार को स्मैक की पुड़िया बेचने से इनकार करने पर चरसी ने 6 साल के बच्चे को ट्रांसफार्मर के अंदर फेंक दिया. जिसके कारण करंट लगने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं तस्करों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत की.

दरअसल रशीद नगर निवासी गुड्डू ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एक शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगया कि, मोहल्ले के रहने वाले अस्सु, मोहसिन और सोनी चरस और स्मैक बेचते हैं. इतना ही नहीं ये तस्कर नाबलिक लड़के और लड़कियों से पुड़िया बिकवाने का काम करते हैं. गुड्डू ने कहा कि, उसके बेटे उवेश से पुड़िया बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. आरोप है कि, उसके बेटे उवेश ने जब पुड़िया बेचने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपियों ने धमकी देते हुए उससे ट्रांसफार्मर में फेंक कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान उवेश करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने की शिकायत एसएसपी रोहित सजवाण से की. एसएसपी रोहित सजवाण ने आरोपी को गिरफ्तार करने और जांच करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़े: लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करी : फरार 30 तस्करों का सीसीटीवी फुटेज वायरल

नशे के सौदागरों का आतंक

मेरठ: मेरठ के थाना ब्राहमपुरी इलाका नशे को तस्करों का गढ़ बना हुआ है. आए दिन नशेड़ी यहां कोई ना कोई वारदात को अंजाम देते रहते हैं. मंगलवार को स्मैक की पुड़िया बेचने से इनकार करने पर चरसी ने 6 साल के बच्चे को ट्रांसफार्मर के अंदर फेंक दिया. जिसके कारण करंट लगने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं तस्करों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत की.

दरअसल रशीद नगर निवासी गुड्डू ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एक शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगया कि, मोहल्ले के रहने वाले अस्सु, मोहसिन और सोनी चरस और स्मैक बेचते हैं. इतना ही नहीं ये तस्कर नाबलिक लड़के और लड़कियों से पुड़िया बिकवाने का काम करते हैं. गुड्डू ने कहा कि, उसके बेटे उवेश से पुड़िया बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. आरोप है कि, उसके बेटे उवेश ने जब पुड़िया बेचने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपियों ने धमकी देते हुए उससे ट्रांसफार्मर में फेंक कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान उवेश करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने की शिकायत एसएसपी रोहित सजवाण से की. एसएसपी रोहित सजवाण ने आरोपी को गिरफ्तार करने और जांच करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़े: लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करी : फरार 30 तस्करों का सीसीटीवी फुटेज वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.