ETV Bharat / state

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का 'जायका', आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम - Jaipur Mandi Prices - JAIPUR MANDI PRICES

Vegetable price in Jaipur प्री-मानसून की एंट्री के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. खास तौर पर हरी सब्जियों की कीमत पर बरसात का इंतजार साफ नजर आ रहा है. एक हफ्ते में कीमतों में इतना फर्क आया है कि सब्जियां पचास फीसदी से लेकर दोगुने दामों तक जा पहुंची है.

Jaipur Mandi Prices
जयपुर मंडी भाव (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 10:52 AM IST

आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर. राजस्थान में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं. बरसात के इंतजार में फसलों की उपज की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है, लिहाजा इसका असर मंडी पर भी नजर आ रहा है. प्रदेश में इन दिनों गर्मी और अधिक तापमान के कारण सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है. बाहर से आने वाली सब्जियां अब मंडी के जरिए रसोई के बजट में इजाफा कर रही हैं.

तड़के से लेकर जायका सब महंगा : आम आदमी की रसोई में तड़के के लिए जरूरी प्याज, अदरक, लहसुन, टमाटर और मिर्च की कीमत बीते एक हफ्ते में पचास फीसदी तक ऊपर जा पहुंची है. जहां टमाटर 30-50 रुपए प्रति किलो, अदरक 100-200 रुपए और लहसुन 150-250 रुपए प्रति किलो की दर पर मंडी में खुदरा कीमत पर बेचा जा रहा है. प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. यह 20 रुपए की जगह 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह से हरी मिर्च भी 80-100 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. सब्जी के साथ कुछ दिन पहले मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया फिलहाल 100 रुपए प्रति किलो के भी बाहर जा पहुंचा है. इसी तरह से नीबू की कीमतों में भी उछाल आया है और यह 120-160 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रहा है. सब्जी विक्रेता सुरेन्द्र टेलर ने बताया कि एक हफ्ते में ही सब्जियों की कीमत में बड़ा फर्क देखने को मिला है.

मंडी में बिक रही महंगी सब्जियां
मंडी में बिक रही महंगी सब्जियां (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. तुअर दाल में लगा महंगाई का तड़का, 180 रुपए किलो पहुंचा भाव - Toor Dal Price Hike

बाकी सब्जियां आलू पर भारी : रिटेल सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आलू के थोक भाव में इन दिनों 2 से 3 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है. इसी तरह से उत्पादन में गर्मी का असर नजर आने के कारण हरी सब्जियों के भाव में भी तेजी आई है. अन्य सब्जियां महंगी होने के कारण आलू की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है. साथ ही आलू के स्टोरेज पर आने वाले खर्च का भी इन भावों में असर दिख रहा है.

बरसात पर ही टिकी है उम्मीद : सब्जी विक्रेता गिरवर सिंह के मुताबिक अब बरसात के बाद ही सब्जियों की कीमत नियंत्रण में आएगी. भिंडी पिछले हफ्ते 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, आज वह मंडी में 80 रुपए किलो तक जा पहुंची है. यहां तक की सब्जियों की क्वालिटी पर भी मौसम का असर दिख रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जुलाई के मध्य से सब्जियों के भाव में कमी देखने को मिल सकती है. अगले हफ्ते तक हरी सब्जियों की कीमत में उछाल का दौर जारी रह सकता है.

सब्जी भाव (रुपए प्रति किलो)

  1. आलू : 30
  2. प्याज : 30-40
  3. बैंगन : 50
  4. भिंडी : 80
  5. पालक : 80
  6. तोरई : 80-100
  7. टमाटर : 50-60
  8. ग्वार फली : 80-100
  9. पत्ता गोभी : 40-60
  10. कटहल : 50
  11. कच्ची केरी : 60
  12. लौकी : 40-50
  13. कद्दू : 40-50
  14. शिमला मिर्च : 80
  15. खीरा : 50-60
  16. करेला : 60-80

आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर. राजस्थान में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं. बरसात के इंतजार में फसलों की उपज की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है, लिहाजा इसका असर मंडी पर भी नजर आ रहा है. प्रदेश में इन दिनों गर्मी और अधिक तापमान के कारण सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है. बाहर से आने वाली सब्जियां अब मंडी के जरिए रसोई के बजट में इजाफा कर रही हैं.

तड़के से लेकर जायका सब महंगा : आम आदमी की रसोई में तड़के के लिए जरूरी प्याज, अदरक, लहसुन, टमाटर और मिर्च की कीमत बीते एक हफ्ते में पचास फीसदी तक ऊपर जा पहुंची है. जहां टमाटर 30-50 रुपए प्रति किलो, अदरक 100-200 रुपए और लहसुन 150-250 रुपए प्रति किलो की दर पर मंडी में खुदरा कीमत पर बेचा जा रहा है. प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. यह 20 रुपए की जगह 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह से हरी मिर्च भी 80-100 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. सब्जी के साथ कुछ दिन पहले मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया फिलहाल 100 रुपए प्रति किलो के भी बाहर जा पहुंचा है. इसी तरह से नीबू की कीमतों में भी उछाल आया है और यह 120-160 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रहा है. सब्जी विक्रेता सुरेन्द्र टेलर ने बताया कि एक हफ्ते में ही सब्जियों की कीमत में बड़ा फर्क देखने को मिला है.

मंडी में बिक रही महंगी सब्जियां
मंडी में बिक रही महंगी सब्जियां (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. तुअर दाल में लगा महंगाई का तड़का, 180 रुपए किलो पहुंचा भाव - Toor Dal Price Hike

बाकी सब्जियां आलू पर भारी : रिटेल सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आलू के थोक भाव में इन दिनों 2 से 3 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है. इसी तरह से उत्पादन में गर्मी का असर नजर आने के कारण हरी सब्जियों के भाव में भी तेजी आई है. अन्य सब्जियां महंगी होने के कारण आलू की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है. साथ ही आलू के स्टोरेज पर आने वाले खर्च का भी इन भावों में असर दिख रहा है.

बरसात पर ही टिकी है उम्मीद : सब्जी विक्रेता गिरवर सिंह के मुताबिक अब बरसात के बाद ही सब्जियों की कीमत नियंत्रण में आएगी. भिंडी पिछले हफ्ते 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, आज वह मंडी में 80 रुपए किलो तक जा पहुंची है. यहां तक की सब्जियों की क्वालिटी पर भी मौसम का असर दिख रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जुलाई के मध्य से सब्जियों के भाव में कमी देखने को मिल सकती है. अगले हफ्ते तक हरी सब्जियों की कीमत में उछाल का दौर जारी रह सकता है.

सब्जी भाव (रुपए प्रति किलो)

  1. आलू : 30
  2. प्याज : 30-40
  3. बैंगन : 50
  4. भिंडी : 80
  5. पालक : 80
  6. तोरई : 80-100
  7. टमाटर : 50-60
  8. ग्वार फली : 80-100
  9. पत्ता गोभी : 40-60
  10. कटहल : 50
  11. कच्ची केरी : 60
  12. लौकी : 40-50
  13. कद्दू : 40-50
  14. शिमला मिर्च : 80
  15. खीरा : 50-60
  16. करेला : 60-80
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.