ETV Bharat / state

नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद - Suryakanta Vyas Passes Away - SURYAKANTA VYAS PASSES AWAY

Suryakanta Vyas Passed Away, जोधपुर से छह बार की विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार को आखिरी सांस ली. प्रदेश में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और सभी वरिष्ठ नेताओं ने व्यास के निधन पर शोक जताया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जोधपुर में सूर्यकांता व्यास के साथ हुई मुलाकात का जिक्र किया और अपनी सांत्वना दी.

Suryakanta Vyas Passed Away
सूर्यकांता व्यास का निधन (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 8:58 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 10:32 PM IST

जयपुर : पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांता व्यास का बुधवार को निधन हो गया. 86 साल की उम्र में उन्होंने जोधपुर में आखिरी सांस ली. जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारों में सूर्यकांता व्यास को 'जीजी' के नाम से पुकारा जाता था. 23 फरवरी 1938 को जन्मी सूर्यकांता व्यास 1990 से लेकर लगातार सात बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं थीं, जिसमें 6 बार उन्हें जीत हासिल हुई थी. तीन बार उन्होंने जोधपुर का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया, तो तीन बार सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से हुए विधायक निर्वाचित हुईं. साल 2023 में सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं मिला था.

राजनीति के गलियारों में जीजी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के परलोक गमन के बाद उन्हें सब याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीजी को लेकर अपनी सांत्वना जाहिर की है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा है कि 'राजस्थान के सूरसागर की पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास के निधन से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है. मोदी ने कहा कि मारवाड़ में में जनकल्याण के कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने हाल में अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान सूर्यकांता व्यास के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि इस यात्रा पर उन्हें सूर्यकांता व्यास से मिलने का अवसर मिला था, जहां विशेष रूप से एयरपोर्ट जाकर जीजी ने उन्हें आशीर्वाद दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.

पार्षद से शुरू की थी राजनीतिक पारी : सूर्यकांता व्यास को हमेशा जोधपुर के विकास के लिए याद किया जाता रहेगा. उन्होंने सूर्य नगरी के विकास के लिए सालों तक खुद को समर्पित रखा. एक पार्षद के पद से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाली सूर्यकांता व्यास का सम्मान सभी राजनीतिक दलों में समान रूप से था. उन्होंने भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे जैसे नेतृत्व में काम किया, तो कांग्रेस शासित अशोक गहलोत सरकार में भी उन्हें जोधपुर के विकास के लिए बराबर का मौका मिला.

पढ़ें. विधायक जुबेर खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब - MLA Zubair khan passes away

इन्होंने जताई संवेदना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता और सूरसागर, जोधपुर की पूर्व विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास जी (जीजी) के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने का धैर्य व संबल प्रदान करें.

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने लिखा है कि भाजपा की वरिष्ठ नेता और सूरसागर से पूर्व विधायक, हम सभी की आदरणीय सूर्यकांता व्यास (जीजी) के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. उनका योगदान न केवल भाजपा के लिए बल्कि समस्त समाज के लिए अमूल्य रहा है. उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे भर पाना मुश्किल है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी जीजी के निधन पर शोक जताया है.

अशोक गहलोत ने जताया दुख : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सूरसागर से विधायक रहीं सूर्यकान्ता व्यास 'जीजी' का निधन बेहद बेहद दुखद है. 'जीजी' जीवन के इस दौर में भी सक्रियता से जनसेवा में जुटी रहीं. 'जीजी' का मेरे प्रति लगाव एवं स्नेह अद्वितीय था. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.

जयपुर : पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांता व्यास का बुधवार को निधन हो गया. 86 साल की उम्र में उन्होंने जोधपुर में आखिरी सांस ली. जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारों में सूर्यकांता व्यास को 'जीजी' के नाम से पुकारा जाता था. 23 फरवरी 1938 को जन्मी सूर्यकांता व्यास 1990 से लेकर लगातार सात बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं थीं, जिसमें 6 बार उन्हें जीत हासिल हुई थी. तीन बार उन्होंने जोधपुर का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया, तो तीन बार सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से हुए विधायक निर्वाचित हुईं. साल 2023 में सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं मिला था.

राजनीति के गलियारों में जीजी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के परलोक गमन के बाद उन्हें सब याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीजी को लेकर अपनी सांत्वना जाहिर की है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा है कि 'राजस्थान के सूरसागर की पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास के निधन से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है. मोदी ने कहा कि मारवाड़ में में जनकल्याण के कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने हाल में अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान सूर्यकांता व्यास के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि इस यात्रा पर उन्हें सूर्यकांता व्यास से मिलने का अवसर मिला था, जहां विशेष रूप से एयरपोर्ट जाकर जीजी ने उन्हें आशीर्वाद दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.

पार्षद से शुरू की थी राजनीतिक पारी : सूर्यकांता व्यास को हमेशा जोधपुर के विकास के लिए याद किया जाता रहेगा. उन्होंने सूर्य नगरी के विकास के लिए सालों तक खुद को समर्पित रखा. एक पार्षद के पद से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाली सूर्यकांता व्यास का सम्मान सभी राजनीतिक दलों में समान रूप से था. उन्होंने भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे जैसे नेतृत्व में काम किया, तो कांग्रेस शासित अशोक गहलोत सरकार में भी उन्हें जोधपुर के विकास के लिए बराबर का मौका मिला.

पढ़ें. विधायक जुबेर खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब - MLA Zubair khan passes away

इन्होंने जताई संवेदना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता और सूरसागर, जोधपुर की पूर्व विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास जी (जीजी) के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने का धैर्य व संबल प्रदान करें.

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने लिखा है कि भाजपा की वरिष्ठ नेता और सूरसागर से पूर्व विधायक, हम सभी की आदरणीय सूर्यकांता व्यास (जीजी) के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. उनका योगदान न केवल भाजपा के लिए बल्कि समस्त समाज के लिए अमूल्य रहा है. उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे भर पाना मुश्किल है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी जीजी के निधन पर शोक जताया है.

अशोक गहलोत ने जताया दुख : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सूरसागर से विधायक रहीं सूर्यकान्ता व्यास 'जीजी' का निधन बेहद बेहद दुखद है. 'जीजी' जीवन के इस दौर में भी सक्रियता से जनसेवा में जुटी रहीं. 'जीजी' का मेरे प्रति लगाव एवं स्नेह अद्वितीय था. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.

Last Updated : Sep 25, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.