ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार सरकार ने केंद्र को भेजे इन 6 शिक्षकों के नाम, 5 सितंबर को होंगे सम्मानित - National Teacher Award 2024 - NATIONAL TEACHER AWARD 2024

Bihar Six Teachers Will Be Honored: बिहार के 6 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को इन सभी को सम्मानित किया जाएगा. इन चयनित छह शिक्षकों में शशि भूषण शाही को राजकीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल चुका है.

Bihar Six Teachers Will Be Honored
बिहार के 6 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 11:25 AM IST

पटना: शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए 6 शिक्षकों का चयन किया है. राज्य स्तरीय चयन समिति ने 4 शिक्षक और 2 शिक्षिकाओं के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की है. अब केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की जूरी टीम के द्वारा पुरस्कार के लिए अंतिम सूची पर मुहर लगेगी. इन्हीं शिक्षकों में से केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार देगी.

शशि भूषण शाही राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित: बिहार से जिन 6 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए हुआ है, उसमें सारण के एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ. शशि भूषण शाही हैं. इन्हें 2021 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल चुका है. डॉ. शशि भूषण शाही इनोवेशन और तकनीकी शिक्षण कार्य के अलावा पढ़ाने की अपनी विशेष कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं. सारण जिले से अब तक आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है.

इन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: इसके अलावा राज्य स्तरीय चयन समिति ने कैमूर के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, डुमरिया स्टेट स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका मेरी एडलीन, सिरदला के उच्च माध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार, बेगूसराय के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और मधुबनी के शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी के नाम का चयन हुआ है.

सम्मानित शिक्षकों को मिलेगा 80 हजार: केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को 80 हजार की राशि मिलती है. इनमें से 50 हजार रुपये केंद्र और 30 हजार रुपये राज्य सरकार देती है. आपको बताएं कि शिक्षक दिवस पर हर साल बेहतरीन शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. बिहार से इस पुरस्कार के लिए छह शिक्षकों का कोटा है.

पटना: शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए 6 शिक्षकों का चयन किया है. राज्य स्तरीय चयन समिति ने 4 शिक्षक और 2 शिक्षिकाओं के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की है. अब केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की जूरी टीम के द्वारा पुरस्कार के लिए अंतिम सूची पर मुहर लगेगी. इन्हीं शिक्षकों में से केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार देगी.

शशि भूषण शाही राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित: बिहार से जिन 6 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए हुआ है, उसमें सारण के एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ. शशि भूषण शाही हैं. इन्हें 2021 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल चुका है. डॉ. शशि भूषण शाही इनोवेशन और तकनीकी शिक्षण कार्य के अलावा पढ़ाने की अपनी विशेष कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं. सारण जिले से अब तक आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है.

इन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: इसके अलावा राज्य स्तरीय चयन समिति ने कैमूर के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, डुमरिया स्टेट स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका मेरी एडलीन, सिरदला के उच्च माध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार, बेगूसराय के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और मधुबनी के शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी के नाम का चयन हुआ है.

सम्मानित शिक्षकों को मिलेगा 80 हजार: केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को 80 हजार की राशि मिलती है. इनमें से 50 हजार रुपये केंद्र और 30 हजार रुपये राज्य सरकार देती है. आपको बताएं कि शिक्षक दिवस पर हर साल बेहतरीन शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. बिहार से इस पुरस्कार के लिए छह शिक्षकों का कोटा है.

ये भी पढ़ें:

Proud Moment: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे सीतामढ़ी के ये शिक्षक, पढ़ाने का अंदाज देख कह उठेंगे भई वाह..

बिहार के दो टीचर का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए हुआ चयन, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

सारण के अखिलेश्वर पाठक को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.