फरीदाबाद : हीट वेव का असर उत्तर भारत में कहर बरपा रहा है और आए दिन लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है. वहीं फरीदाबाद में गर्मी के चलते आज 6 लोगों की मौत हो गई है. फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बेड की कमी के चलते एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
गर्मी के चलते 6 लोगों की मौत : फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी विंग में तैनात डॉक्टर मनीष दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गर्मी के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है जिनकी डेड बॉडी अस्पताल में लाई गई है. गर्मी से इतने लोगों की मौतों की ख़बर सुन लोगों में दहशत का आलम है. सिविल अस्पताल में लाए गए एक मृतक प्रमोद शंकर के परिजन ने बताया कि फैक्ट्री में काम करते हुए गर्मी से तबीयत बिगड़ी और शंकर जैसे ही फैक्ट्री से बाहर आया, उसे चक्कर आया और वो नीचे गिर गया. परिजन भी मौके पर पहुंचे और बेसुध हालत में उसे अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं 112 पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति बेसुध होकर नीचे गिरा पड़ा है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अस्पताल लाने तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सरकारी अस्पताल में कम पड़ रहे बेड : डॉक्टर मनीष दयाल ने आगे बताया कि भीषण गर्मी के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों से उनके पास डेड बॉडीज़ पहुंच रही है. प्रचंड गर्मी के चलते लोग काम करते हुए चक्कर खाकर गिर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से गर्मी के दौरान सावधान रहने और खुद का बचाव करने की अपील की है. वहीं सिविल अस्पताल में हीट वेव के चलते छोटे बच्चे भी उल्टी-दस्त का शिकार होकर लाए जा रहे हैं. बेड कम पड़ जा रहे हैं, ऐसे में एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को लिटाया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अंबाला और कैथल में तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश
ये भी पढ़ें : गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर"