ETV Bharat / state

गंगोत्री नेशनल पार्क खुलने के बाद पहला ट्रेकिंग दल रवाना, 6 पर्वतारोही करेंगे माउंट थेलू की चढ़ाई - Mount Thelu Trekking - MOUNT THELU TREKKING

Mount Thelu Trek in Uttarkashi गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने के बाद पहला 6 सदस्यीय पर्वतारोही का दल माउंट थेलू के आरोहण के लिए निकल गया है. जिसमें महाराष्ट्र के पुणे के पर्वतारोही शामिल हैं. इस दल का नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के सदस्य भी मदद करेंगे.

Mount Thelu Trek
पर्वतारोही दल (फोटो- पार्क प्रशासन)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 10:16 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री हिमालय में स्थित माउंट थेलू (6002 मीटर) आरोहण के लिए पुणे का 6 सदस्यीय पर्वतारोही दल रवाना हो गया है. मंगलवार यानी 21 मई को पार्क के कनखू बैरियर से दल चोटी आरोहण के लिए रवाना हुआ. पार्क के गेट खुलने के बाद यह पहला दल है, जो किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है. क्योंकि, नेशनल पार्क से आगे का ट्रेक क्षतिग्रस्त और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के कारण बंद किया गया था.

1 अप्रैल से खुल चुका गंगोत्री नेशनल पार्क: बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रेक क्षतिग्रस्त होने और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के चलते ट्रेक पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया था. इस कारण कोई भी पर्वतारोही या पर्यटक दल ट्रेकिंग के साथ गंगोत्री हिमालय की चोटियों के आरोहण के लिए नहीं जा सका.

निम के दो सदस्य भी माउंट थेलू के बेस कैंप पर रहेंगे मौजूद: अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में गोमुख-तपोवन मार्ग पर आवाजाही बहाल होने के बाद अब पहला पर्वतारोही दल गंगोत्री हिमालय की माउंट थेलू चोटी के आरोहण के लिए रवाना हो गया है. इस 6 सदस्यीय इस दल की मदद के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दो सदस्य भी माउंट थेलू के बेस कैंप पर मौजूद रहेंगे.

वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया कि यह पूरा अभियान करीब एक महीने का होगा. इसके साथ ही पर्वतारोहियों को गंगोत्री नेशनल पार्क के नियमों से भी अवगत कराया गया है. साथ ही उन्हें उच्च हिमालय में गंदगी को लेकर भी बता दिया गया है. वो हिमालयी क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं और कूड़ा साथ में वापस लेकर आएं. ताकि, हिमालय स्वच्छ और साफ रहे.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री हिमालय में स्थित माउंट थेलू (6002 मीटर) आरोहण के लिए पुणे का 6 सदस्यीय पर्वतारोही दल रवाना हो गया है. मंगलवार यानी 21 मई को पार्क के कनखू बैरियर से दल चोटी आरोहण के लिए रवाना हुआ. पार्क के गेट खुलने के बाद यह पहला दल है, जो किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है. क्योंकि, नेशनल पार्क से आगे का ट्रेक क्षतिग्रस्त और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के कारण बंद किया गया था.

1 अप्रैल से खुल चुका गंगोत्री नेशनल पार्क: बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रेक क्षतिग्रस्त होने और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के चलते ट्रेक पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया था. इस कारण कोई भी पर्वतारोही या पर्यटक दल ट्रेकिंग के साथ गंगोत्री हिमालय की चोटियों के आरोहण के लिए नहीं जा सका.

निम के दो सदस्य भी माउंट थेलू के बेस कैंप पर रहेंगे मौजूद: अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में गोमुख-तपोवन मार्ग पर आवाजाही बहाल होने के बाद अब पहला पर्वतारोही दल गंगोत्री हिमालय की माउंट थेलू चोटी के आरोहण के लिए रवाना हो गया है. इस 6 सदस्यीय इस दल की मदद के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दो सदस्य भी माउंट थेलू के बेस कैंप पर मौजूद रहेंगे.

वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया कि यह पूरा अभियान करीब एक महीने का होगा. इसके साथ ही पर्वतारोहियों को गंगोत्री नेशनल पार्क के नियमों से भी अवगत कराया गया है. साथ ही उन्हें उच्च हिमालय में गंदगी को लेकर भी बता दिया गया है. वो हिमालयी क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं और कूड़ा साथ में वापस लेकर आएं. ताकि, हिमालय स्वच्छ और साफ रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.