बदायूं : जनपद के जिला अस्पताल परिसर में कई वर्षों से बेकार खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई. आग से आधा दर्जन एंबुलेंस जलकर राख हो गईं. आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
काफी समय से परिसर में खड़ी हैं एंबुलेंस : जानकारी के मुताबिक, बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में काफी समय से एंबुलेंस खड़ी हैं. यह कुछ पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी हैं. बुधवार को अचानक कबाड़ खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास की है. परिसर में खड़ी करीब छह एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगीं. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें और धुंआ काफी दूर तक देखा जा सकता था. एंबुलेंस में आग लगने से जिला अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों पर मौन है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : इस मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह का कहना है कि यह एंबुलेंस जो कंडम हो चुकी है, वह 5 से 6 की संख्या में अस्पताल में पीछे की तरफ खड़ी हुई थीं. यह जांच का विषय है कि उन कंडम एंबुलेंस तक आग कैसे पहुंची. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी घर में बना रहे थे पटाखे, अचानक हुए विस्फोट में पति की हुई मौत