ETV Bharat / state

सिवान में पिकअप वैन ने दो होमगार्ड जवानों को कुचला, दोनों की हालत नाजुक - Siwan Accident

Siwan Vehicle crushed: सिवान में एक पिकअप वैन ने बाइक सावर होमगार्ड के दो जवानों को कुचल दिया. हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. बताया जाता है कि दोनों जवान शराब तस्करी की खबर मिलने के बाद छापेमारी के लिए जा रहे थे, पढ़िये पूरी खबर,

होमगार्ड जवानों को वैन ने कुचला
होमगार्ड जवानों को वैन ने कुचला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 12:38 PM IST

सिवानः शराब तस्करी की खबर पाकर छापेमारी करने जा रहे होमगार्ड के दो जवानों को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया, जिससे दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना इलाके की है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों जवानों के कुचले जाने की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

शराब की बड़ी खेप आने की खबरः बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने को खबर मिली कि मैरवा की तरफ शराब की बड़ी खेप लाई जाने वाली है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम छापेमारी करने निकल गई. टीम में शामिल कई लोग बोलेरो से जबकि सुजीत कुमार और विपेंद्र यादव बाइक पर सवार होकर छापेमारी के लिए निकले. बाइक सवार दोनों जवान भांटापोखर और गोपालपुर के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे पिकअप वैन बाइक को रौंदते हुए निकल गयी.

हालत नाजुक, गोरखपुर रेफरः आसपास के लोगों ने दोनों जवानों को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. घायलों में एक होमगार्ड जवान विपेंद्र यादव मैरवा थाना इलाके के चकरा का रहनेवाला है जबकि सुजीत कुमार नैनपुरा गांव का रहनेवाला है.

6 महीने पहले ही मुफस्सिल थाने में हुई थी तैनातीः दोनों जवानों की 6 महीने पहले ही मुफस्सिल थाने में तैनाती हुई थी. बताया जाता है कि दोनों हमेशा पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए जाते थे. आज भी शराब की खेप आने की खबर पाकर दोनों पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये हादसा था या फिर दोनों को जानबूझकर कुचला गया है.

बिहार में है पूर्ण शराबबंदीः आपको बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के बाद राज्य में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर है. पुलिस-प्रशासन की लगातार सक्रियता के बाद भी दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार में आती रहती है. खासकर दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिलों में शराब तस्करी का धंधा जोरों पर है.

ये भी पढ़ेंःछपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त

ये भी पढ़ेंःनालंदा में 246 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वैन में गोभी के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही थी शरा

सिवानः शराब तस्करी की खबर पाकर छापेमारी करने जा रहे होमगार्ड के दो जवानों को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया, जिससे दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना इलाके की है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों जवानों के कुचले जाने की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

शराब की बड़ी खेप आने की खबरः बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने को खबर मिली कि मैरवा की तरफ शराब की बड़ी खेप लाई जाने वाली है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम छापेमारी करने निकल गई. टीम में शामिल कई लोग बोलेरो से जबकि सुजीत कुमार और विपेंद्र यादव बाइक पर सवार होकर छापेमारी के लिए निकले. बाइक सवार दोनों जवान भांटापोखर और गोपालपुर के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे पिकअप वैन बाइक को रौंदते हुए निकल गयी.

हालत नाजुक, गोरखपुर रेफरः आसपास के लोगों ने दोनों जवानों को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. घायलों में एक होमगार्ड जवान विपेंद्र यादव मैरवा थाना इलाके के चकरा का रहनेवाला है जबकि सुजीत कुमार नैनपुरा गांव का रहनेवाला है.

6 महीने पहले ही मुफस्सिल थाने में हुई थी तैनातीः दोनों जवानों की 6 महीने पहले ही मुफस्सिल थाने में तैनाती हुई थी. बताया जाता है कि दोनों हमेशा पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए जाते थे. आज भी शराब की खेप आने की खबर पाकर दोनों पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये हादसा था या फिर दोनों को जानबूझकर कुचला गया है.

बिहार में है पूर्ण शराबबंदीः आपको बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के बाद राज्य में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर है. पुलिस-प्रशासन की लगातार सक्रियता के बाद भी दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार में आती रहती है. खासकर दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिलों में शराब तस्करी का धंधा जोरों पर है.

ये भी पढ़ेंःछपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त

ये भी पढ़ेंःनालंदा में 246 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वैन में गोभी के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही थी शरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.