सरगुजा: मैनपाट में पिछले चारों दिनों से लागातर बारिश का दौरा जारी है. लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. घुनघुट्टा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि घुनघुट्टा नदी पर बने पुलिया के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पानी की तेज धार के चलते पुलिया के पास बना डिवाइडर भी धंसने लगा है. लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यहां पर कोई कर्मचारी को सुरक्षा के लिए तैनात नहीं किया गया है.
मैनपाट में बिगड़े बारिश से हालात: भारी बारिश से कई जगहों पर जाम के भी हालात बन रहे हैं. राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव और निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो रहे हैं. बारिश के चलते सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाकर खाने वालों को हो रही है. स्कूली बच्चों और काम पर जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मैनपाट को कहते हैं छत्तीसगढ़ का शिमला: भारी बारिश के चलते जहां मुसीबत बढ़ी है वहीं टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा दिलकश हो गया है. बड़ी संख्या में लोग टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं. टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल से पानी 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर रहा है. मैनपाट के खूबसूरत जगहों में टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल को गिना जाता है.