ETV Bharat / state

मैनपाट में बारिश से बिगड़े हालात, घुनघुट्टा नदी में आया सैलाब, टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा हुआ दिलकश - heavy rainfall in Mainpat - HEAVY RAINFALL IN MAINPAT

सरगुजा के मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. छत्तीसगढ़ के शिमला में इन दिनों बादलों का कहर जारी है. ऐसा लगता है जैसे बादलों का ब्रेक फेल हो गया है. मूसलाधार बारिश से घुघुट्टा नदी में उफान आया हुआ है. भारी बारिश के चलते टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा दिलकश हो गया है.

heavy rainfall in Mainpat
टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा हुआ दिलकश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 7:54 PM IST

सरगुजा: मैनपाट में पिछले चारों दिनों से लागातर बारिश का दौरा जारी है. लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. घुनघुट्टा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि घुनघुट्टा नदी पर बने पुलिया के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पानी की तेज धार के चलते पुलिया के पास बना डिवाइडर भी धंसने लगा है. लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यहां पर कोई कर्मचारी को सुरक्षा के लिए तैनात नहीं किया गया है.

टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा हुआ दिलकश (ETV Bharat)

मैनपाट में बिगड़े बारिश से हालात: भारी बारिश से कई जगहों पर जाम के भी हालात बन रहे हैं. राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव और निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो रहे हैं. बारिश के चलते सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाकर खाने वालों को हो रही है. स्कूली बच्चों और काम पर जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मैनपाट को कहते हैं छत्तीसगढ़ का शिमला: भारी बारिश के चलते जहां मुसीबत बढ़ी है वहीं टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा दिलकश हो गया है. बड़ी संख्या में लोग टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं. टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल से पानी 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर रहा है. मैनपाट के खूबसूरत जगहों में टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल को गिना जाता है.

अगस्त में कोहरा कोहरा हुआ मैनपाट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, हसीन वादियों को देखने दूर से दूर से पहुंच रहे लोग - Mainpat weather
मैनपाट में ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र, स्कूली बहनों ने भेजी फौजी भाइयों को राखियां और गांव की मिट्टी - Mainpat girls sent Rakhi to soldier
कुदरत का अजीब करिश्मा, छत्तीसगढ़ के शिमला में बहता है उल्टा पानी, जानिए विपरीत दिशा का यह रहस्य - Surguja mainpat ultapani

सरगुजा: मैनपाट में पिछले चारों दिनों से लागातर बारिश का दौरा जारी है. लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. घुनघुट्टा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि घुनघुट्टा नदी पर बने पुलिया के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पानी की तेज धार के चलते पुलिया के पास बना डिवाइडर भी धंसने लगा है. लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यहां पर कोई कर्मचारी को सुरक्षा के लिए तैनात नहीं किया गया है.

टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा हुआ दिलकश (ETV Bharat)

मैनपाट में बिगड़े बारिश से हालात: भारी बारिश से कई जगहों पर जाम के भी हालात बन रहे हैं. राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव और निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो रहे हैं. बारिश के चलते सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाकर खाने वालों को हो रही है. स्कूली बच्चों और काम पर जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मैनपाट को कहते हैं छत्तीसगढ़ का शिमला: भारी बारिश के चलते जहां मुसीबत बढ़ी है वहीं टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल का नजारा दिलकश हो गया है. बड़ी संख्या में लोग टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं. टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल से पानी 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर रहा है. मैनपाट के खूबसूरत जगहों में टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल को गिना जाता है.

अगस्त में कोहरा कोहरा हुआ मैनपाट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, हसीन वादियों को देखने दूर से दूर से पहुंच रहे लोग - Mainpat weather
मैनपाट में ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र, स्कूली बहनों ने भेजी फौजी भाइयों को राखियां और गांव की मिट्टी - Mainpat girls sent Rakhi to soldier
कुदरत का अजीब करिश्मा, छत्तीसगढ़ के शिमला में बहता है उल्टा पानी, जानिए विपरीत दिशा का यह रहस्य - Surguja mainpat ultapani
Last Updated : Aug 4, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.