ETV Bharat / state

बस्तर में बारिश का हाहाकार, खतरे के निशान से ऊपर नदियां, छत्तीसगढ़ तेलंगाना हाईवे पर लंबा जाम - heavy rain in Bastar - HEAVY RAIN IN BASTAR

heavy rain in Bastar छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण बस्तर संभाग के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. सुकमा जिले की बात करें तो छत्तीसगढ़ को तेलंगाना से जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है.जिससे आवाजाही ठप है.

heavy rain in Bastar
बस्तर में बारिश का हाहाकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:52 PM IST

बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा जिलों के कई गांव बाढ़ के कारण ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से कट गए हैं. अंदरूनी क्षेत्रों के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है.

छत्तीसगढ़ तेलंगाना हाईवे पर लंबा जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेशनल हाईवे में आवाजाही बंद : नेशनल हाइवे में बाढ़ के पानी के कारण आवाजाही बंद है. सुकमा जिले को कोंटा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 में एर्राबोर पुलिया में बारिश का पानी आ चुका है. जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है. जिससे पुलिया के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. बाढ़ की स्थिति की देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है. बारिश कम होने का इंतज़ार किया जा रहा है. लेकिन सुकमा सहित बस्तर संभाग में बारिश रुक-रुक जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हवाएं भी बारिश के साथ चल रही है.बस्तर जिले में भी पलवा गांव को मारेंगा से जोड़ने वाले पुल में भी बाढ़ का पानी भर गया है. मार्ग बंद है. वहीं तोकापाल को करंजी से जोड़ने वाले सड़क में भी बारिश का पानी भर गया है.

ASP ने की अपील : लगातार बारिश के कारण सुकमा एएसपी आकाश राव ने सुकमा के स्थानीय लोगों से वीडियो के माध्यम से अपील भी की है. कि सभी सावधानी बरतें और बाढ़ वाले इलाकों में नहीं जाएं.

''बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. और बाढ़ का पानी सड़क व पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिन्हें पार करना काफी खतरनाक हो सकता है. जहां ऐसी स्थित निर्मित हुई है. उन स्थानों से दूरी बना लें. और पुलिस का सहयोग करें.''आकाश राव, ASP सुकमा

गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा : जगदलपुर शहर से लगे गणपति रिसोर्ट के आगे हाटगुड़ा का मार्ग भी बंद है. धीरे धीरे बाढ़ का पानी बढ़ते ही जा रहा है. गोदावरी नदी में भी वॉटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा पोलावरम बांध में भी काफ़ी तेजी से वॉटर लेवल बढ़ रहा है. इन दोनों स्थानों में वॉटर लेवल बढ़ने से शबरी नदी जो गोदावरी में मिलती है. उसका बैक वाटर तेजी सुकमा जिले के कोंटा इलाके में बढ़ता है. जिसके कारण कोंटा बैक वाटर से पूरी तरफ डूब जाता है.

बस्तर में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कच्चा मकान गिरने से दो मासूम दबे - Rain increased problems in Bastar
अफसरों ने रामचंद्रपुर के विकास को रामजी के भरोसे छोड़ा, बारिश में यहां जिंदगी बन जाती नरक - culvert absence in Balrampur
जगदलपुर में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, स्कूल कॉलेज की छुट्टी,घरों में घुसा बरसाती पानी - Heavy Rain

बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा जिलों के कई गांव बाढ़ के कारण ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से कट गए हैं. अंदरूनी क्षेत्रों के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है.

छत्तीसगढ़ तेलंगाना हाईवे पर लंबा जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेशनल हाईवे में आवाजाही बंद : नेशनल हाइवे में बाढ़ के पानी के कारण आवाजाही बंद है. सुकमा जिले को कोंटा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 में एर्राबोर पुलिया में बारिश का पानी आ चुका है. जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है. जिससे पुलिया के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. बाढ़ की स्थिति की देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है. बारिश कम होने का इंतज़ार किया जा रहा है. लेकिन सुकमा सहित बस्तर संभाग में बारिश रुक-रुक जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हवाएं भी बारिश के साथ चल रही है.बस्तर जिले में भी पलवा गांव को मारेंगा से जोड़ने वाले पुल में भी बाढ़ का पानी भर गया है. मार्ग बंद है. वहीं तोकापाल को करंजी से जोड़ने वाले सड़क में भी बारिश का पानी भर गया है.

ASP ने की अपील : लगातार बारिश के कारण सुकमा एएसपी आकाश राव ने सुकमा के स्थानीय लोगों से वीडियो के माध्यम से अपील भी की है. कि सभी सावधानी बरतें और बाढ़ वाले इलाकों में नहीं जाएं.

''बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. और बाढ़ का पानी सड़क व पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिन्हें पार करना काफी खतरनाक हो सकता है. जहां ऐसी स्थित निर्मित हुई है. उन स्थानों से दूरी बना लें. और पुलिस का सहयोग करें.''आकाश राव, ASP सुकमा

गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा : जगदलपुर शहर से लगे गणपति रिसोर्ट के आगे हाटगुड़ा का मार्ग भी बंद है. धीरे धीरे बाढ़ का पानी बढ़ते ही जा रहा है. गोदावरी नदी में भी वॉटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा पोलावरम बांध में भी काफ़ी तेजी से वॉटर लेवल बढ़ रहा है. इन दोनों स्थानों में वॉटर लेवल बढ़ने से शबरी नदी जो गोदावरी में मिलती है. उसका बैक वाटर तेजी सुकमा जिले के कोंटा इलाके में बढ़ता है. जिसके कारण कोंटा बैक वाटर से पूरी तरफ डूब जाता है.

बस्तर में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कच्चा मकान गिरने से दो मासूम दबे - Rain increased problems in Bastar
अफसरों ने रामचंद्रपुर के विकास को रामजी के भरोसे छोड़ा, बारिश में यहां जिंदगी बन जाती नरक - culvert absence in Balrampur
जगदलपुर में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, स्कूल कॉलेज की छुट्टी,घरों में घुसा बरसाती पानी - Heavy Rain
Last Updated : Jul 20, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.