ETV Bharat / state

नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे दो कुख्यात, पुलिस ने ब्राउन शुगर और हथियार के साथ किया गिरफ्तार - Sitamarhi Police arrested criminals - SITAMARHI POLICE ARRESTED CRIMINALS

Sitamarhi Police Arrested Criminals: नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो कुख्यात अपराधियों को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ब्राउन शुगर और हथियार बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज है.

Sitamarhi Police arrested criminals
नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे दो कुख्यात
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 1:18 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले की स्पेशल टीम और मेजरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी, समेत कई संगीन मामले दर्ज है.

चरस और हथियार बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 किलो 700 सौ ग्राम चरस 30 ग्राम ब्राउन शुगर दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन अपराधी अपराध करने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में भाग जाते थे.

6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी नेपाल में छुपा हुआ है, जिसके बाद बिहार पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. इस दौरान नेपाल पुलिस द्वारा सलाईही जिले के बारहजबा में छापेमारी की गई. जहां सनी सिंह और जितेंद्र पटेल उर्फ जितेंद्र राउत को लोडेड पिस्तौल और 6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने छापेमारी दल पर हमला कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन नेपाल पुलिस द्वारा जितेंद्र के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया गया. वहीं, इंदल महतो मोनू सिंह वहां से भागने में सफल हो गया.

दर्जनों मामले में है वांटेड: जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मोनू सिंह और इंदल महतो दर्जनों मामले में वांटेड है. मोनू सिंह सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत गांव का निवासी है, जिसपर जिले के विभिन्न स्थानों में 13 मामले दर्ज 10 कांडों में मोनू पर न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है.

विभिन्न थानों में 14 कांड दर्ज: तो वही इंदल महतो पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इनके द्वारा अपराधी घटनाओं को अंजाम देने को लेकर अपना ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम अरुण धीरज ग्रुप रखा गया है. इंदल पर जिले के विभिन्न थानों में 14 कांड दर्ज है. इंदल रिगा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाला है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. ऐसे में जिले के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में हमने सफलता पाई है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने को लेकर पुलिस जल्द ही न्यायालय में आरोप पत्र दायर करेगी. " - मनोज कुमार तिवारी, एसपी

इसे भी पढ़े- 26 लाख नेपाली और भारतीय नकली नोट बरामद, गिरोह के तीन जालसाज गिरफ्तार

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले की स्पेशल टीम और मेजरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी, समेत कई संगीन मामले दर्ज है.

चरस और हथियार बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 किलो 700 सौ ग्राम चरस 30 ग्राम ब्राउन शुगर दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन अपराधी अपराध करने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में भाग जाते थे.

6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी नेपाल में छुपा हुआ है, जिसके बाद बिहार पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. इस दौरान नेपाल पुलिस द्वारा सलाईही जिले के बारहजबा में छापेमारी की गई. जहां सनी सिंह और जितेंद्र पटेल उर्फ जितेंद्र राउत को लोडेड पिस्तौल और 6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने छापेमारी दल पर हमला कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन नेपाल पुलिस द्वारा जितेंद्र के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया गया. वहीं, इंदल महतो मोनू सिंह वहां से भागने में सफल हो गया.

दर्जनों मामले में है वांटेड: जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मोनू सिंह और इंदल महतो दर्जनों मामले में वांटेड है. मोनू सिंह सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत गांव का निवासी है, जिसपर जिले के विभिन्न स्थानों में 13 मामले दर्ज 10 कांडों में मोनू पर न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है.

विभिन्न थानों में 14 कांड दर्ज: तो वही इंदल महतो पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इनके द्वारा अपराधी घटनाओं को अंजाम देने को लेकर अपना ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम अरुण धीरज ग्रुप रखा गया है. इंदल पर जिले के विभिन्न थानों में 14 कांड दर्ज है. इंदल रिगा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाला है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. ऐसे में जिले के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में हमने सफलता पाई है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने को लेकर पुलिस जल्द ही न्यायालय में आरोप पत्र दायर करेगी. " - मनोज कुमार तिवारी, एसपी

इसे भी पढ़े- 26 लाख नेपाली और भारतीय नकली नोट बरामद, गिरोह के तीन जालसाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.