दुमका, रांची: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू और जामा की विधायक सीता सोरेन ने झामुमो और विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पार्टी के कद्दावर नेता विजय कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि सीता सोरेन के जाने के बाद पार्टी पर क्या असर पड़ेगा.
झामुमो की जड़ अत्यंत गहरी पार्टी- विजय कुमार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और शिबू सोरेन के सांसद प्रतिनिधि रहे विजय कुमार सिंह ने दुमका में ईटीवी भारत से कहा कि हमारी पार्टी की जड़े काफी गहरी हैं. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन शिबू सोरेन परिवार की बहू हैं. उसके जाने का अभाव खटकेगा, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा पर इसका तनिक असर नहीं पड़ने वाला. अगर वह भाजपा में गई हैं तो यह उनका निर्णय है इसमें हमें कुछ नहीं कहना.
सीता सोरेन ने झामुमो और विधायक पद से दे दिया है इस्तीफा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर जमा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रह चुकी सीता सोरेन ने आज झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में हेमंत सोरेन के जेल जाने और चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था. अपने त्यागपत्र में सीता सोरेन ने जिक्र किया है कि मेरे पति ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को खड़ा करने में अपना बड़ा योगदान दिया, लेकिन आज मेरे परिवार की उपेक्षित की जा रही है, जो मेरे लिए असहनीय है. यही वजह है कि मैं झामुमो को छोड़ रही हूं.
बाबूलाल मरांडी ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सीता झामुमो में काफी दुखी थीं और इसलिए वह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि झामुमो में कोई हर नेता अपनी सरकार से दुखी हैं. यही वजह है कि वे अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: