जामताड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर की गई टिप्पणी से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन काफी आहत हैं. सीता सोरेन ने कहा है कि वह इरफान अंसारी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने कहा है कि इससे न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके समाज को भी ठेस पहुंची है.
मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन रोने लगीं। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने कहा कि अगर आज उनके पति जिंदा होते तो उन्हें ये टिप्पणियां नहीं सुननी पड़तीं. सीता सोरेन ने कहा कि इस घटना से पूरा आदिवासी समाज दुखी है और आदिवासी समाज ने इरफान अंसारी को आदिवासी गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया है. अगर इरफान अंसारी आदिवासी गांव में गए तो आदिवासी समाज उन्हें बाहर निकालने का काम करेगा.
सीता सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इरफान अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह भाजपा प्रत्याशी बनी हैं, तब से इरफान अंसारी उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान इरफान अंसारी ने कुछ विवादित बयान दिया. जिसे लेकर सीता सोरेन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने इसे सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करार दिया. वहीं इरफान अंसारी का कहना है कि उन्होंने अपने बयान में कहीं भी सीता सोरेन का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें:
सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी: भाजपा महिला मोर्चा ने इरफान अंसारी के घर का किया घेराव, मांगा इस्तीफा
इरफान अंसारी ने महिला जाति का किया अपमान, मांगें माफी, पूरे विवाद पर बोलीं सीता सोरेन