धनबाद: जिले के बीसीसीएल एरिया 05 अंतर्गत तेतुलमुड़ी कोल डंप में शुक्रवार को मजदूर यूनियन संगठन एटक के ढुल्लू महतो समर्थकों और संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में गोलीबारी बमबाजी की घटना घटी थी. दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग बमबाजी की गई थी. आधा दर्जन जिंदा बम और दर्जनों खोखा पुलिस जब्त किया है.
दोनों पक्षों के तरफ से एफआईआर दर्ज
वहीं, दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत जोगता थाना में दर्ज करवाई है. जबकि मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं. फिल्हाल कोल डंप में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. स्थिति नियंत्रण में है, सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के दूसरे दिन डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार कोल डंप जांच करने पहुंचे थे.
'अवैध वसूली के लिए दोनों पक्ष में झड़प हुई थी. सभी को चिन्हित किया जा रहा है. प्रायोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है. प्रभावशाली लोगों के नाम अनुसंधान में आए हैं. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था भंग कर शांति तोड़ने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.'- दीपक कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)
आरोपियों की पहचान की जा रही है
वहीं, डीएसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूरी वारदात अवैध वसूली को लेकर हुई है. इस मामले के सभी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि ये एक प्रायोजित घटना थी और इसमें कई प्रभावशाली लोगों के नाम आ रहे हैं. साक्ष्य के आधार पर उन प्रभावशाली लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में शांति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:
धनबाद में तीन साल के मासूम बच्ची की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका