हिसार: सिरसा सांसद कुमारी शैलजा बुधवार को हिसार में अपने कार्यकर्ताओं से मिली. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. शैलजा ने नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कहा कि ये फैसला हाईकमान करेगी. साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर भी खुलकर बात की. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस को ग्राउंड लेवल पर मजबूत बनना पड़ेगा. शहरी क्षेत्रों में हमें काम करना होगा. जनता के हित के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी.
हाईकमान करेगी अंतिम फैसला: दरअसल बुधवार को कुमारी शैलजा हिसार अपने आवास पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान शैलजा ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के सवाल पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए हाईकमान को ही अंतिम फैसला लेना है. हाईकमान उचित समय पर उचित फैसला करेगी.
हार पर खुलकर बोलीं शैलजा:वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हार के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हार का एक नहीं कई फेक्टर होता है. हाईकमान की ओर से गठित कमेटी इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी. हमें जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना होगा. संगठन न होने के कारण हरियाणा विधानसभा में हमें खामियाजा भुगतना पड़ा. मैंने हमेशा संगठन बनाए जाने का सवाल पहले उठाया था.
शहरी मुद्दों पर रणनीति बनाने की जरूरत: वहीं, प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर भी शैलजा ने कहा कि फैसला हाईकमान ही करेगी. मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को शहरों में काम करने की जरूरत है. विधानसभा चुनाव से पहले भी मैंने कहा था कि हमें शहरों में अधिक काम करने की जरूरत है. हमें शहरी मुद्दों को लेकर अलग रणनीति बनानी चाहिए.
बता दें शैलजा ने बुधवार को हिसार स्थित अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक की. बैठक के दौरान शैलजा ने हार पर मंथन करने के साथ ही मीडिया से नेता प्रतिपक्ष के चयन सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा का नायब पर प्रहार, कहा- किसानों की फिक्र छोड़ जीत के जश्न में डूबी बीजेपी
ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण मामले में बोली कुमारी शैलजा "गंभीरता से होनी चाहिए जांच"