फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बोदीवाली और सरवरपुर गांव में जनसभाओं को संबोधित किया. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी महिला के साथ ठीक नहीं है, उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में इस पर राजनीति भी खूब हो रही है.
फतेहाबाद में कुमारी सैलजा ने किया चुनाव प्रचार: कुमारी सैलजा ने कहा कि 36 बिरादरी का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. कांग्रेस द्वारा 10 किलो मुफ्त अनाज देने की घोषणा पर कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 किलो अनाज के साथ-साथ कांग्रेस गरीबों को गरीबी से ऊपर उठाने का काम करेगी और उनकी आय बढ़ाएगी, उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में 27 करोड़ लोगों को गरीबी ने रेखा से ऊपर उठाया था.
सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना: सैलजा ने कहा कि बीजेपी 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद भी उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं कर पाई, बल्कि उन्हें गरीबी रेखा के नीचे धकेलना का काम किया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि सबसे पहले उनका लक्ष्य है कि लोकसभा में वो सरकार बनाएं और उसके बाद हरियाणा में बीजेपी की सरकार गिरते ही कांग्रेस हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी.
दिग्विजय चौटाला को दी नसीहत: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस बीजेपी सरकार गिराने में फ्रंट फुट पर सामने नहीं आ रही. इसपर कुमारी सैलजा ने कहा कि जेजेपी बीजेपी के साथ आपसी नूरा कुश्ती खेल रही है और इस दौरान दिग्विजय कांग्रेस के कंधे पर चढ़ने की कोशिश ना करें.
ये भी पढ़ें- "मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" - Lok sabha Election 2024