ETV Bharat / state

शहीद को अंतिम सलामी देने नहीं पहुंचा प्रशासन का प्रतिनिधि, सैन्य सम्मान के साथ शहीद संदीप का किया अंतिम संस्कार - Bhiwani martyr Sandeep Last rites - BHIWANI MARTYR SANDEEP LAST RITES

Bhiwani Martyr Sandeep Last Rites: भिवानी में गांव घोघड़ा में शहीद संदीप का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पहुंचा. जहां उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई. वहीं,परिजनों ने जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि नहीं देने के चलते रोष जाहिर किया है.

Bhiwani Martyr Sandeep Last Rites
Bhiwani Martyr Sandeep Last Rites (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 8:14 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव सिरसा घोघड़ा निवासी 72 फील्ड रेजीमेंट यूनिट में जम्मू-कश्मीर में बतौर हवलदार तैनात शहीद संदीप यादव का पार्थिव शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पुत्र जतिन ने उनको मुखाग्नि दी. अमर शहीद को पैरेंट यूनिट 72 फील्ड रेजीमेंट के 13 आर्म्ड रेजीमेंटे की सैनिकों ने हवा में गोलियां दाग कर व मातमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी.

ट्रेनिंग के दौरान हुए शहीद: इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद संदीप यादव अमर रहे के नारे लगाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के भाई ने सरकार से मांग की है कि अमर शहीद संदीप यादव को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. परिवार की हर संभव मदद सरकार की ओर से की जानी चाहिए. बता दें कि जिला के गांव सिरसा घोघड़ा निवासी 40 वर्षीय संदीप कुमार महाजन फील्ड रेंज राजस्थान में फील्ड फायरिंग के लिए आए थे. जहां पर 22 मई को ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गए.

श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी: शुक्रवार को सेना के वाहन में शहीद संदीप यादव का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव में पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही समूचे गांव के लोग अपने लाडले के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में एकत्रित हुए. गांव के शमशान घाट में शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पैरेंट यूनिट 72 फील्ड रेजीमेंट का 13 आर्म्ड रेजिमेंट की सैनिक टुकड़ी तो पहुंची. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी शहीद को अंतिम सलामी देने नहीं पहुंचा. इस बार से ग्रामीणों में खासा रोष नजर आया.

किसान परिवार से थे शहीद संदीप: पूर्व सैनिक महेश चौहान ने बताया कि शहीद हवलदार संदीप यादव के पिता एक किसान तथा मां गृहणी हैं. संदीप का जन्म 25 दिसंबर 1983 को हुआ. वे 29 मार्च 2001 को बतौर सिपाही सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने बताया कि शहीद संदीप के 2 बेटी और एक बेटा है. चौहान ने बताया कि चार भाईयों में सिर्फ संदीप यादव सेना में तैनात थे. जबकि तीन भाई व उनके पिता खेती बाड़ी का काम करते थे. पूर्व सैनिक महेश चौहान ने बताया कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है. लेकिन शायद हरियाणा सरकार व भिवानी प्रशासन को सैनिक की शहादत पर कोई गर्व नहीं है. उन्होंने कहा कि जीओसी हिसार कैंट रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज करेंगे और इसका कारण जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में चुनाव के लिए सुरक्षा कड़ी, तैनात रहेंगी अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां, 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी - Security for Election in Haryana

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस का एक्शन...1 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में बैंक कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव सिरसा घोघड़ा निवासी 72 फील्ड रेजीमेंट यूनिट में जम्मू-कश्मीर में बतौर हवलदार तैनात शहीद संदीप यादव का पार्थिव शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पुत्र जतिन ने उनको मुखाग्नि दी. अमर शहीद को पैरेंट यूनिट 72 फील्ड रेजीमेंट के 13 आर्म्ड रेजीमेंटे की सैनिकों ने हवा में गोलियां दाग कर व मातमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी.

ट्रेनिंग के दौरान हुए शहीद: इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद संदीप यादव अमर रहे के नारे लगाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के भाई ने सरकार से मांग की है कि अमर शहीद संदीप यादव को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. परिवार की हर संभव मदद सरकार की ओर से की जानी चाहिए. बता दें कि जिला के गांव सिरसा घोघड़ा निवासी 40 वर्षीय संदीप कुमार महाजन फील्ड रेंज राजस्थान में फील्ड फायरिंग के लिए आए थे. जहां पर 22 मई को ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गए.

श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी: शुक्रवार को सेना के वाहन में शहीद संदीप यादव का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव में पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचने की सूचना मिलते ही समूचे गांव के लोग अपने लाडले के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में एकत्रित हुए. गांव के शमशान घाट में शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पैरेंट यूनिट 72 फील्ड रेजीमेंट का 13 आर्म्ड रेजिमेंट की सैनिक टुकड़ी तो पहुंची. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी शहीद को अंतिम सलामी देने नहीं पहुंचा. इस बार से ग्रामीणों में खासा रोष नजर आया.

किसान परिवार से थे शहीद संदीप: पूर्व सैनिक महेश चौहान ने बताया कि शहीद हवलदार संदीप यादव के पिता एक किसान तथा मां गृहणी हैं. संदीप का जन्म 25 दिसंबर 1983 को हुआ. वे 29 मार्च 2001 को बतौर सिपाही सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने बताया कि शहीद संदीप के 2 बेटी और एक बेटा है. चौहान ने बताया कि चार भाईयों में सिर्फ संदीप यादव सेना में तैनात थे. जबकि तीन भाई व उनके पिता खेती बाड़ी का काम करते थे. पूर्व सैनिक महेश चौहान ने बताया कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है. लेकिन शायद हरियाणा सरकार व भिवानी प्रशासन को सैनिक की शहादत पर कोई गर्व नहीं है. उन्होंने कहा कि जीओसी हिसार कैंट रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज करेंगे और इसका कारण जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में चुनाव के लिए सुरक्षा कड़ी, तैनात रहेंगी अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां, 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी - Security for Election in Haryana

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस का एक्शन...1 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में बैंक कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.