सिरोही: प्रदेश के साथ ही जिले में सर्दी का प्रकोप अब बढ़ने लगा है. इसके चलते लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने लोगों की 'धूजणी' छुड़ा रखी है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं और धूप निकलने के बाद ही लोग घरों से निकल रहे हैं.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्दी के चलते लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ा है. माउंट आबू में लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं. अलसुबह कामकाज पर निकलने वाले लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें: मौसम : कई शहरों में चलेगी शीत लहर, शेखावाटी फिर धूजा, राजधानी में सबसे सर्द रात
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर: उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों से बर्फबारी हो रही है. इसके चलते राजस्थान के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इसका असर माउंट आबू में भी दिखाई दिया. बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
पर्यटक ले रहे मौसम का मजा: इधर, ठंड के असर के बीच माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.