सिरमौर/नाहन: पड़ोसी राज्य हरियाणा में छठे चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर जा रहे सिरमौर के एक होमगार्ड की बस में चढ़ने से पहले ही मौत हो गई. मामला मंगलवार का है और आज जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
हरियाणा के लिए रवाना हो रहे थे 448 होमगार्ड
जानकारी के अनुसार हरियाणा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर के 448 होमगार्ड जवान ड्यूटी के लिए मंगलवार को रवाना हुए. हरियाणा रोडवेज की 10 बसें मंगलवार सुबह ही होमगार्ड जवानों को लेने के लिए नाहन के चम्बावाला मैदान में पहुंच गई थी. इसी बीच जिला सिरमौर के 448 जवान भी ड्यूटी के लिए चम्बावाला मैदान में अपनी एंट्री करवा रहे थे. जवान एक-एक कर हरियाणा रोडवेज की बसों में चढ़ रहे थे.
बस में चढ़ने से पहले मौत
इसी दौरान करीब साढ़े 12 बजे पांवटा साहिब होमगार्ड कंपनी के जवान हुक्म शर्मा बेल्ट नंबर 425 को बस में चढ़ने से पहले ही मैदान में अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद मौके पर होमगार्ड के जवानों ने फौरन हरकत में आते हुए हरियाणा रोडवेज की बस में हुक्म शर्मा को मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन पहुंचाया. जहां पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने जांच के बाद हुक्म शर्मा को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिवार को फौरी राहत जारी
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर जिला होमगार्ड कमांडेंट टीआर शर्मा ने बताया कि हुक्म शर्मा पांवटा साहिब का रहने वाला था. वो एक बेहतरीन अनुशासित जवान था, जो अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और होमगार्ड की ओर से जो भी राहत राशि होगी, वह दस्तावेज पूरा करने के बाद जारी कर दी जाएगी. फौरी राहत के तौर पर बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले मृतक के परिवार को पांच हजार रुपए दिए गए.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग, दो घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती