सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले एक शिकायत में 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया. इसके बाद 20 से ज्यादा अन्य लोगों ने भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. इन लोगों को भी आरोपी ने अपनी ठगी का शिकार बनाया. मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना से जुड़ा है.
नकली बैंक चेक के नाम पर धोखाधड़ी
सिरमौर पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके बाद बीते 18 नवंबर को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति ने उसे 35 लाख रुपए वापस देने थे. इसके बदले में गुरमीत सिंह ने शिकायतकर्ता को बैंक चेक दिए थे, लेकिन जब शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा, तो बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि चेक पर लिखी तिथि से पहले ही गुरमीत का खाता बंद हो चुका है.
4 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
शिकायत मिलने के बाद सिरमौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वहीं, जांच के दौरान लुधियाना निवासी आरोपी गुरमीत को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया. इसके अलावा पांवटा साहिब के 20 से ज्यादा अन्य लोगों ने भी गुरमीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिन्हें इसी तरह से बैंक के नकली चेक दिए गए थे.
एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया, "धोखाधड़ी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. 20 से ज्यादा अन्य लोगों ने भी पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है."