ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगे थे 30 लाख से ज्यादा

सिरमौर जिले में एजेंसी दिलाने के नाम पर 30.87 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.

Himachal Online Fraud Case
ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:30 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में सिरमौर पुलिस ने लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने एजेंसी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 30.87 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी के खाते में ठगी के लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन भी हुई है. मामले में गठित एसआईटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. मामला सदर पुलिस थाना नाहन से जुड़ा है.

‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गत 23 सितंबर को नाहन पुलिस थाने में पीयूष गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के मुताबिक पीयूष गुप्ता के साथ ‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर 30.87 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया. मामले की जांच के लिए नाहन शहर की गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई.

बेगूसराय से आरोपी गिरफ्तार

एसआईटी ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी अनुराग गौतम निवासी बेगूसराय, बिहार को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी के खाते में ठगी के करीब 26.65 लाख रुपए की ट्रांसजेक्शन हुई है. अब एसआईटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पूछताछ के बाद सामने आएगा कि शातिर किस तरह से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल हैं.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "आरोपी अनुराग गौतम को बेगूसराय अदालत से 4 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद सोमवार को नाहन की अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के इंटीरियर डिजाइनर ने मनाली में लोगों से ठगे लाखों रुपए, अब आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: नकली IPS अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगाया 36 लाख का चूना, डिजिटल हाउस अरेस्ट का दिखाया डर

ये भी पढ़ें: बैंक में गारंटी के लिए पहले दोस्त के बगीचे रखवाये गिरवी, ठगी मामले में अब आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान! अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ₹10.60 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने रिटायर HAS अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए ₹73 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: तीन जिलों में नौ करोड़ की साइबर ठगी, ऐसे लोगों को बनाया जा रहा है शिकार

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में सिरमौर पुलिस ने लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने एजेंसी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 30.87 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी के खाते में ठगी के लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन भी हुई है. मामले में गठित एसआईटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. मामला सदर पुलिस थाना नाहन से जुड़ा है.

‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गत 23 सितंबर को नाहन पुलिस थाने में पीयूष गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के मुताबिक पीयूष गुप्ता के साथ ‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर 30.87 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया. मामले की जांच के लिए नाहन शहर की गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई.

बेगूसराय से आरोपी गिरफ्तार

एसआईटी ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी अनुराग गौतम निवासी बेगूसराय, बिहार को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी के खाते में ठगी के करीब 26.65 लाख रुपए की ट्रांसजेक्शन हुई है. अब एसआईटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पूछताछ के बाद सामने आएगा कि शातिर किस तरह से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल हैं.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "आरोपी अनुराग गौतम को बेगूसराय अदालत से 4 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद सोमवार को नाहन की अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के इंटीरियर डिजाइनर ने मनाली में लोगों से ठगे लाखों रुपए, अब आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: नकली IPS अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगाया 36 लाख का चूना, डिजिटल हाउस अरेस्ट का दिखाया डर

ये भी पढ़ें: बैंक में गारंटी के लिए पहले दोस्त के बगीचे रखवाये गिरवी, ठगी मामले में अब आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान! अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ₹10.60 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने रिटायर HAS अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए ₹73 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: तीन जिलों में नौ करोड़ की साइबर ठगी, ऐसे लोगों को बनाया जा रहा है शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.