सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के दो लोगों की खाई में गिरने से मौत हो गई. दरअसल, यहां के हटका गांव में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई थी, जब महिला का देवर घटनास्थल पर पहुंचा और खाई से उसके शव को निकालने का प्रयास किया तो उसकी भी गिरकर मौत हो गई. इस घटना ने मृतकों के परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.
भाभी को निकालने के चक्कर में देवर की भी मौत
माडा थाना पुलिस के मुताबिक मीरा देवी पति रामदास वैश अपने घर से महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी. कुछ घंटे बाद जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने थाने आकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला की खोज में निकले. कुछ समय बाद पता चला कि महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई. इसके बाद जब महिला का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी देवर भी मदद करने लगा और उसका पैर फिसल गया. जिससे उसकी भी खाई में गिरकर मौत हो गई. इस घटना से मौके पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए. पुलिस ने इसके बाद दोनों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.
Read more - सिंगरौली में 4 मंजिला इमारत में भीषण आग, ढेरों झुलसे , लाखों का समान जलकर खाक कलयुगी मां ने किया रिश्ते को शर्मसार, 8 माह की बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या |
ऐसे हुआ था हादसा
बताया जा रहा है कि माडा थाना क्षेत्र के कई गांव छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे हैं और यहां काफी घने जंगल भी हैं. इसी वजह से कई गांवों के लोग यहां महुआ बीनने का काम करते हैं, और उन महुआ पेड़ों पर अपना नाम लिख देते हैं, मीरा देवी भी शाम को महुआ बीनने जंगल निकली थी, जहां वह दूसरे लोगों के क्षेत्र में चली गई थी और जब वहां के लोगों ने शोर किया तो वह भागने लगी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी. इस मामले पर माडा थाना प्रभारी एनपी तिवारी ने कहा, ' दोनों शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभी भी घटना की जांच में लगी हुई है.'