ETV Bharat / state

सिंगरौली में 2 लोगों के लिए काल बना हाईवा, बाइक सवार कई मीटर हवा में उछले - SINGRAULI ROAD ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 2:40 PM IST

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे से क्षेत्र हंडकंप मच गया. टक्कर इतनी खतरनाक की दोनों बाइक सवार युवकों की मौक पर हुई मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है.

SINGRAULI PAINFUL ROAD ACCIDENT
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर (ETV Bharat)

सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में सोमवार की शाम को बरगवां थाना क्षेत्र के भलूगढ़ गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते है मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने जाम को क्लियर कराया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

2 बाइक सवारों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलूगढ़ में सोमवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू हाइवा वाहन क्रमांक MP66H 2489 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक एमपी 66 za 7182 को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी, कि बाइक हाइवा में फंस गई. जिसके चलते बाइक सवार लोग कुछ दूर तक बाइक सहित घसीटते चले गए.

दोनों शवों की हुई पहचान

इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के चलते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सड़क दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. वहीं शव की शिनाख्त रामसेवक यादव पिता गोविंद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कधरा पोड़ी थाना सरई और किशन सिंह पिता जितेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी नौढिया गोरबी थाना मोरवा क्षेत्र के रूप में हुई.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी में हिट एंड रन, पुलिसकर्मी की कार ने 5 लोगों को रौंदा, सभी जिला अस्पताल में भर्ती

मुरैना में नेशनल हाइवे पर कंटेरन की टक्कर से कांवड़ियों में मची चीख-पुकार, 2 की मौत, 15 घायल

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दोनों शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने मर्ग कायम किया. इसके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया. बरगवां थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में सोमवार की शाम को बरगवां थाना क्षेत्र के भलूगढ़ गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते है मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने जाम को क्लियर कराया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

2 बाइक सवारों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलूगढ़ में सोमवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू हाइवा वाहन क्रमांक MP66H 2489 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक एमपी 66 za 7182 को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी, कि बाइक हाइवा में फंस गई. जिसके चलते बाइक सवार लोग कुछ दूर तक बाइक सहित घसीटते चले गए.

दोनों शवों की हुई पहचान

इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के चलते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सड़क दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. वहीं शव की शिनाख्त रामसेवक यादव पिता गोविंद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कधरा पोड़ी थाना सरई और किशन सिंह पिता जितेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी नौढिया गोरबी थाना मोरवा क्षेत्र के रूप में हुई.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी में हिट एंड रन, पुलिसकर्मी की कार ने 5 लोगों को रौंदा, सभी जिला अस्पताल में भर्ती

मुरैना में नेशनल हाइवे पर कंटेरन की टक्कर से कांवड़ियों में मची चीख-पुकार, 2 की मौत, 15 घायल

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दोनों शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने मर्ग कायम किया. इसके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया. बरगवां थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.