सिंगरौली। जिले के नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र में खैरानी पहाड़ी पर छुही मिट्टी निकालने के लिए एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोग पहुंचे. खदान में खनन करके सुरंग तैयार कर ली गई थी. बुधवार शाम को रोज की तरह जब 4-5 लोग खदान के अंदर घुसे, तभी खदान धंस गई. इसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं खदान में फंसे अन्य दो लोग घायल हो गए, जिन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के समय 12 लोग खदान के बाहर थे
इस घटना के दौरान खदान के बाहर एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे. अगर खदान में ज्यादा लोग अंदर होते तो और बडा हादसा हो सकता था. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. ये घटना सिंगरौली जिले के नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के खैरहनी गांव की है. रोज की तरह बुधवार की शाम को छुही बेचने वाले लगभग 1 दर्जन लोग खदान पहुंचे. जिसमें 4-5 लोग खदान के अंदर घुस गए, उसी समय खदान धंस गई. जिसमें 4 लोग फंस गए.
खदान धंसने का ये पहला मामला नहीं
हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों ने सभी को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में कृष्णा और सीमा की मौत हो गई. इस घटना की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. बता दें कि सिंगरौली जिले में यह कोई पहली दफा नहीं है, जब खदान हादसे में मौत हुई हो. इससे पहले मोरवा में खदान धंसी थी. लोग पहाड़ों पर अवैध रूप से खनन कर छुही निकालते हैं. इस दौरान हादसा हो जाता है.