सिंगरौली। सिंगरौली जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए लोकयुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने जयंत हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ लिपिक अशोक कुमार पांडेय को 25 सौ रुपए नगद की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस ने कई घंटे की जांच के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त डीएसपी जिआऊल हक ने बताया "जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं."
एरियर्स निकालने के लिए मांगी रिश्वत
लोकायुक्त के अनुसार क्लर्क अशोक कुमार पांडेय और फरियादी उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटमा में पदस्थ हैं. शिक्षक अपना कई वर्षों से वेतन का एरियर्स नहीं निकाल पाए थे. इसे निकलवाने के लिए बाबू के पास जब आवेदक गए तो उसने रिश्वत की मांग की. आवेदक जब तक पैसे नहीं दे रहा था तो बाबू द्वारा आवेदक शिक्षक का वेतन एरियर्स नहीं निकाला जा रहा था. परेशान शिक्षक ने रीवा लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की. शिक्षक ने क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगने के सबूत पेश किए.
ये खबरें भी पढ़ें... बालाघाट में 10 हजार रिश्वत लेकर भागने लगा रोजगार सहायक, लोकायुक्त टीम ने दौड़कर पकड़ा विदिशा में मत्स्य विभाग का सहायक संचालक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने ऐसे दबोचा |
मामले की जांच में जुटा लोकायुक्त
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत मांगने के सबूतों की जांच की. सत्यता की जांच होने पर शुक्रवार को जैसे ही आवेदक ने लिपिक को रिश्वत की राशि दी तो लोकायुक्त रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त मामले की जांच कर रही है. लोकायुक्त डीएसपी ने बताया "आवेदक द्वारा शिकायत की गई थी. आरोपी को 500 के 5 नोटों के साथ गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई चालू है. आगे जो भी नाम सामने आएंगे, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."