सिंगरौली: बेदखली आदेश का पालन करने गए राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस दौरान राजस्व पटवारी को हमले में गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के अमरहवा गांव का बताया जा रहा है. बेदखली आदेश का पालन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम, हल्का पटवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
पटवारी पर अचानक हमला
यह घटना मंगलवार को चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरा के ग्राम अमरहवा की है. जहां तहसील न्यायालय के बेदखली आदेश का पालन कराने राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंची. यहां बेदखली की कार्रवाई शुरू हुई. इसी बीच बाला प्रसाद केवट ने बेदखली टीम पर जानलेवा हमला कर पटवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही बीच-बचाव करने आए राम सजीवन बैस को भी चोटें आई हैं.
कब्जा दिलाने पहुंची थी राजस्व टीम
आवेदक शिवनारायण बैसवार को राजस्व विभाग कब्जा दिलाने पहुंची थी. इसी बीच कब्जाधारी बाला प्रसाद केवट, हुकुम केवट, राजेंद्र केवट ने हल्का पटवारी बिहारी बाथम पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया. जहां पटवारी के सिर में गम्भीर चोट आने से वह बेहोश हो गए. वही पुलिस ने पटवारी को बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: रीवा में महिला पटवारी को लगा रिश्वत का चस्का? लोकायुक्त ने एक नहीं कई बार पकड़ा वाइफ की फ्रेंड को होटल में बुलाकर पिलाई चाय, फिर पटवारी ने कर दिया कांड |
कई धाराओं में मामला दर्ज
गढ़वा थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि "राजस्व विभाग की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. राजस्व अमले पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है."