ETV Bharat / state

सिंह मेंशन की माता ने बहू रागिनी को धनबाद से भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग की, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से किया आग्रह

Dhanbad Lok Sabha seat. पूर्व विधायक सह सिंह मेंशन की माता ने बहू रागिनी सिंह को धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है. वहीं कांग्रेस नताओं का कहना है कि कांग्रेस की ओर से कोई बाहरी उम्मीदवार नहीं होगा.

Dhanbad Lok Sabha seat
Dhanbad Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 12:28 PM IST

रागिनी सिंह को धनबाद से भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग

धनबाद: झरिया की पूर्व विधायक और सिंह मैंशन की माता कुंती सिंह ने बीजेपी से अपनी बहू को धनबाद सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है, आपको बता दें कि कुंती सिंह की बहू रागिनी सिंह बीजेपी में काफी सक्रिय रही हैं. वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.

मौजूदा सांसद का कट सकता है टिकट

धनबाद लोकसभा से मौजूदा सांसद बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह हैं. पशुपतिनाथ सिंह लगातार तीन बार बीजेपी से जीत चुके हैं. लेकिन मौजूदा सांसद की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. इसके चलते उनका टिकट कटने की प्रबल संभावना है. इसी उम्मीद में इस बार आधा दर्जन भाजपा नेता धनबाद से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के नाम की भी चर्चा है. रागिनी सिंह झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह की बहू और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. वह झरिया विधानसभा सीट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. वह पिछले 3 साल से राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. वह विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा कर रही हैं.

सिंह मैंशन धनबाद में जाना माना परिवार है. इस परिवार का राजपूत जाति के साथ-साथ मजदूरों के बीच भी अच्छा प्रभाव है. झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं से अपनी बहू रागिनी सिंह को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की अपील की है. कुंती सिंह ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है. जब भी पार्टी ने उनके परिवार पर भरोसा किया है, उन्होंने पार्टी का भरोसा कायम रखा है. उनकी बहू बीजेपी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. प्रदेश के नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री से आग्रह है कि रागिनी सिंह पर भरोसा कर उन्हें धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनायें.

कांग्रेस का उम्मीदवार होगा स्थानीय

इस बीच कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार स्थानीय होगा. वर्तमान भाजपा सांसद ने धनबाद के लिए कुछ नहीं किया है. एयरपोर्ट एम्स यहीं होना चाहिए था. लेकिन तीन बार सांसद रहने के बाद भी वह ऐसा नहीं कर सके. धनबाद से कोई नयी ट्रेन नहीं मिली. जो ट्रेन चल रही थी वह भी रुक गई.

पेश की जा रही दावेदारी

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अंदर नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इस सूची में बीजेपी ने झारखंड की 14 में से सिर्फ 11 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है, उनमें धनबाद सीट भी शामिल है. वहीं, कांग्रेस या महागठबंधन की ओर से किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में धनबाद सीट पर दोनों पार्टियों की ओर से दावेदारी पेश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जीतते आएं हैं फॉरवर्ड जाति के प्रत्याशी, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां बीजेपी की रही है धमक, जानिए क्या है इतिहास

यह भी पढ़ें: Video Explainer: धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रहती है धमक, जानिए इसका क्या है इतिहास

रागिनी सिंह को धनबाद से भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग

धनबाद: झरिया की पूर्व विधायक और सिंह मैंशन की माता कुंती सिंह ने बीजेपी से अपनी बहू को धनबाद सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है, आपको बता दें कि कुंती सिंह की बहू रागिनी सिंह बीजेपी में काफी सक्रिय रही हैं. वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.

मौजूदा सांसद का कट सकता है टिकट

धनबाद लोकसभा से मौजूदा सांसद बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह हैं. पशुपतिनाथ सिंह लगातार तीन बार बीजेपी से जीत चुके हैं. लेकिन मौजूदा सांसद की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. इसके चलते उनका टिकट कटने की प्रबल संभावना है. इसी उम्मीद में इस बार आधा दर्जन भाजपा नेता धनबाद से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के नाम की भी चर्चा है. रागिनी सिंह झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह की बहू और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. वह झरिया विधानसभा सीट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. वह पिछले 3 साल से राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. वह विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा कर रही हैं.

सिंह मैंशन धनबाद में जाना माना परिवार है. इस परिवार का राजपूत जाति के साथ-साथ मजदूरों के बीच भी अच्छा प्रभाव है. झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं से अपनी बहू रागिनी सिंह को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की अपील की है. कुंती सिंह ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से बीजेपी की सेवा कर रहा है. जब भी पार्टी ने उनके परिवार पर भरोसा किया है, उन्होंने पार्टी का भरोसा कायम रखा है. उनकी बहू बीजेपी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. प्रदेश के नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री से आग्रह है कि रागिनी सिंह पर भरोसा कर उन्हें धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनायें.

कांग्रेस का उम्मीदवार होगा स्थानीय

इस बीच कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार स्थानीय होगा. वर्तमान भाजपा सांसद ने धनबाद के लिए कुछ नहीं किया है. एयरपोर्ट एम्स यहीं होना चाहिए था. लेकिन तीन बार सांसद रहने के बाद भी वह ऐसा नहीं कर सके. धनबाद से कोई नयी ट्रेन नहीं मिली. जो ट्रेन चल रही थी वह भी रुक गई.

पेश की जा रही दावेदारी

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अंदर नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इस सूची में बीजेपी ने झारखंड की 14 में से सिर्फ 11 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है, उनमें धनबाद सीट भी शामिल है. वहीं, कांग्रेस या महागठबंधन की ओर से किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में धनबाद सीट पर दोनों पार्टियों की ओर से दावेदारी पेश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जीतते आएं हैं फॉरवर्ड जाति के प्रत्याशी, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां बीजेपी की रही है धमक, जानिए क्या है इतिहास

यह भी पढ़ें: Video Explainer: धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रहती है धमक, जानिए इसका क्या है इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.