ETV Bharat / state

पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - para teacher murder - PARA TEACHER MURDER

Para teacher murder in simdega. सिमडेगा पुलिस ने पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्यारा उसका भतीजा ही निकला. शराब पीने के बाद हुए विवाद में की हत्या. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Simdega police busted para teacher murder case and arrested accused nephew
Simdega police busted para teacher murder case and arrested accused nephew
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 12:32 PM IST

सिमडेगा: पारा शिक्षक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. सिमडेगा पुलिस ने त्वरित गति से कार्य करते हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. शिक्षक की हत्या उसके भतीजे ने ही की है.

24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा

बता दें कि रविवार सुबह सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र में एक लाश मिली थी. लाश की पहचान बागूटोली निवासी पारा शिक्षक तुरलेन लुगुन के रूप में की गई. सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षक हत्याकांड का उद्भेदन महज 24 घंटे में करते हुए हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तुरलेन लुगुन का हत्यारा उसी का भतीजा योतम लुगुन निकला.

भतीजे ने ही की हत्या

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक तुरलेन के भतीजे योतम ने बाइक खराब होने का बहाना कर उसे घर से बुलाया. फिर चाचा- भतीजे ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्साए भतीजे योतम लुगुन ने पत्थर से कूचकर अपने चाचा तुरलेन की हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद झाड़ियों लाश को फेंक दिया. पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले भतीजा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सिमडेगा: पारा शिक्षक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. सिमडेगा पुलिस ने त्वरित गति से कार्य करते हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. शिक्षक की हत्या उसके भतीजे ने ही की है.

24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा

बता दें कि रविवार सुबह सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र में एक लाश मिली थी. लाश की पहचान बागूटोली निवासी पारा शिक्षक तुरलेन लुगुन के रूप में की गई. सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षक हत्याकांड का उद्भेदन महज 24 घंटे में करते हुए हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तुरलेन लुगुन का हत्यारा उसी का भतीजा योतम लुगुन निकला.

भतीजे ने ही की हत्या

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक तुरलेन के भतीजे योतम ने बाइक खराब होने का बहाना कर उसे घर से बुलाया. फिर चाचा- भतीजे ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्साए भतीजे योतम लुगुन ने पत्थर से कूचकर अपने चाचा तुरलेन की हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद झाड़ियों लाश को फेंक दिया. पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले भतीजा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रिटायर सीसीएल कर्मी के बेटे की बीमारी नहीं हो रही थी ठीक, अंधविश्वास में पड़ोसी को मरवा दी गोली

ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा, आपसी कलह से परेशान होकर कारोबारी पति ने रची हत्या की साजिश

आग से झुलसकर विवाहिता की मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.