शिमला: आज लोकसभा की चार और हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. रुझानों में बीजेपी लोकसभा की चार और विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस दो और लाहौल स्पीति पर आजाद उम्मीदवार रामलाल मारकंड़ा लीड कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान
- लाहौल-स्पीति उपचुनाव में निर्दलीय राम लाल मारकंडा 1561 वोटों से आगे, कांग्रेस की अनुराधा राणा और बीजेपी के रवि ठाकुर पिछड़े
- सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र राणा पीछे, कांग्रेस के रंजीत राणा 1066 वोटों से आगे
- धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा के सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पीछे
- गगरेट उपचुनाव में कांग्रेस के राजेश कालिया कांग्रेस से 1304 वोटों से आगे, भाजपा के चैतन्य शर्मा पिछड़े
- बड़सर उपचुनाव में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 1790 वोटों से आगे, कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया पिछडे़
- कुटलैहड़ उपचुनाव में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 891 वोटों से आगे, कांग्रेस के विवेक शर्मा पीछे
अभी तक आए रुझानों में लोकसभा चुनावों में बीजेपी चारों सीटों पर लीड कर रही है. हमीरपुर, कांगड़ा-चंबा, मंडी, शिमला सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो रुझानों में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रही है. इंडिया गठबंझन भी रुझानों में 200 के पार नजर आ रहा है. इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर नजर आ रही है.