श्रीगंगानगर: भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए श्रीगंगानगर में रविवार को सिख संगतों ने गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के बाहर विरोध जाहिर किया. इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा ने कहा कि फिल्मी अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद को लेकर 1984 जैसे दुखांतपूर्वक माहौल को सामने रख सिखों का अक्स खराब करने के लिए इमरजेंसी फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म से सिखों और हिंदुओं के भाईचारे में दरार डाली जा रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी' में लगभग एक लाख गिरफ्तार हुए थे. इनमें से 60 हजार से अधिक सिख थे. यह इस फिल्म में नहीं दिखाया गया, बल्कि भाइचारे में दरार डालने के लिए दृश्य फिल्माए गए हैं.
फिल्म पर पाबंदी की मांग: सिख संगतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सिखों की भावनाओं की कदर करते हुए इस फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगाए. टिम्मा ने कहा अगर फिर भी फिल्म शहर के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित की गई, तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमाघर के मालिक की होगी. रोष प्रदर्शन में तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, बाबा गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बबलू, सतनाम सिंह लाडा, हरसिमरन सिंह अप्पू सहित बड़ी संख्या में सिख संगत ने हिस्सा लिया.