ETV Bharat / state

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का सिख संगतों ने किया विरोध, फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की दी चेतावनी - DEMAND TO BAN EMERGENCY MOVIE - DEMAND TO BAN EMERGENCY MOVIE

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर रोक लगाने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर में रविवार को सिख संगतों ने विरोध प्रदर्शन किया. संगतों ने फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स और तथ्यों पर आपत्ति जताई है.

Protest against Kangana Ranaut Movie
फिल्म इमरजेंसी का सिख संगतों ने किया विरोध (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 5:45 PM IST

श्रीगंगानगर: भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए श्रीगंगानगर में रविवार को सिख संगतों ने गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के बाहर विरोध जाहिर किया. इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा ने कहा कि फिल्मी अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद को लेकर 1984 जैसे दुखांतपूर्वक माहौल को सामने रख सिखों का अक्स खराब करने के लिए इमरजेंसी फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म से सिखों और हिंदुओं के भाईचारे में दरार डाली जा रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी' में लगभग एक लाख गिरफ्तार हुए थे. इनमें से 60 हजार से अधिक सिख थे. यह इस फिल्म में नहीं दिखाया गया, बल्कि भाइचारे में दरार डालने के लिए दृश्य फिल्माए गए हैं.

पढ़ें: भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में सिख समाज की छवि खराब करने का आरोप, किया विरोध का ऐलान - Protest of Kangana Ranuat Movie

फिल्म पर पाबंदी की मांग: सिख संगतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सिखों की भावनाओं की कदर करते हुए इस फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगाए. टिम्मा ने कहा अगर फिर भी फिल्म शहर के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित की गई, तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमाघर के मालिक की होगी. रोष प्रदर्शन में तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, बाबा गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बबलू, सतनाम सिंह लाडा, हरसिमरन सिंह अप्पू सहित बड़ी संख्या में सिख संगत ने हिस्सा लिया.

श्रीगंगानगर: भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए श्रीगंगानगर में रविवार को सिख संगतों ने गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के बाहर विरोध जाहिर किया. इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा ने कहा कि फिल्मी अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद को लेकर 1984 जैसे दुखांतपूर्वक माहौल को सामने रख सिखों का अक्स खराब करने के लिए इमरजेंसी फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म से सिखों और हिंदुओं के भाईचारे में दरार डाली जा रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी' में लगभग एक लाख गिरफ्तार हुए थे. इनमें से 60 हजार से अधिक सिख थे. यह इस फिल्म में नहीं दिखाया गया, बल्कि भाइचारे में दरार डालने के लिए दृश्य फिल्माए गए हैं.

पढ़ें: भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में सिख समाज की छवि खराब करने का आरोप, किया विरोध का ऐलान - Protest of Kangana Ranuat Movie

फिल्म पर पाबंदी की मांग: सिख संगतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सिखों की भावनाओं की कदर करते हुए इस फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगाए. टिम्मा ने कहा अगर फिर भी फिल्म शहर के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित की गई, तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमाघर के मालिक की होगी. रोष प्रदर्शन में तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, बाबा गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बबलू, सतनाम सिंह लाडा, हरसिमरन सिंह अप्पू सहित बड़ी संख्या में सिख संगत ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.