सीधी। जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत में तीन व्यक्तियों की करंट से मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में पक्षियों को पकड़ने गए तीन व्यक्तियों को अचानक करंट लग गया, जिसकी वजह से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जब रविवार सुबह कुछ लोग जंगल की तरफ आ रहे थे तो उन्होंने इन तीन व्यक्तियों के शव को देखा. जिसके बाद मझौली थाने में सूचना दी. जानकारी लगते ही मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल सहित पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरु की.
पक्षियों को पकड़ने गए थे युवक
थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''तीनों व्यक्ति अपने घर से कुछ दूर पक्षियों को पकड़ने के लिए रविवार की सुबह गए हुए थे. जहां अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खेत में करंट लगाया गया था, ताकि जानवर इसमें फंस जाए. लेकिन तीनों व्यक्तियों को यह तार दिखाई नहीं दिये और वह करंट की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. हालांकि करंट किसने लगाया था अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए हम तीनों व्यक्तियों के शव को मझौली थाना भिजवा दे रहे हैं.''
Also Read: |
जांच में जुटी पुलिस
मृतक व्यक्ति की पहचान नेबूहा गांव निवासी प्रशांत केवट पिता शिवराम केवट (उम्र 22 साल), नर्मदा केवट पिता सुंदर केवट (उम्र 50 साल) और अनिल कुमार केवट पिता पंचम लाल केवट (उम्र 32 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. इधर तीनों युवकों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.