ETV Bharat / state

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता - TWO MAN DROWNED IN SON RIVER - TWO MAN DROWNED IN SON RIVER

सीधी जिले के भंवर सेन स्थित सोन नदी में नहाने के लिए गए 6 युवकों में से दो युवक लापता हो गए हैं. दोनों युवकों की तलाश रात 9 बजे तक की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. रेस्क्यू मंगलवार सुबह भी जारी है.

Two youths drowned in Son river
सोन नदी में दो युवक डूबे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 9:34 AM IST

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पिकनिक मनाने गए 6 लोगों में से दो सोन नदीं में डूब गए. ये घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. वहीं जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम द्वारा रात 9 बजे तक उन दोनों की खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिल पाए. अब यह रेस्क्यू मंगलवार सुबह से फिर शुरू किया जाएगा.

Two youths drowned in Son river
सोन नदी में दो युवक डूबे

घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता

जानकारी के मुताबिक ये सभी 6 लोग रीवा से सीधी जिले के रामपुर नैकिन अंतर्गत भंवर सेन स्थित सोन नदी में पिकनिक मनाने के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''सभी युवक नहा रहे थे. तभी वे गहरे पानी में चले गए. जहां सौरभ सेन और सौरव बोरकर लापता हो गए. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है''. घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवकों की खोजबीन शुरू कर दी. रात के 9 बजे तक खोजने के बाद भी युवकों का पता नहीं चल पाया. जबकि अन्य चार युवक सुरक्षित बताए गए हैं. जैसे ही ये सूचना ग्रामीणों को हुई तो नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें:

भारतमाला प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत, नए रिंग रोड से लखनऊ, भोपाल, इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी

सीधी में ननद-भौजाई का स्कूल गेम, ससुराल में ननद कर रही मौज बदले में भाभी ले रही क्लास

वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि ''एक वाहन में 6 लोग पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे, जिनमें से नदी में दो डूब गए हैं. जहां रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है लेकिन 9 बजे रात तक में उन्हें ढूंढा नहीं जा सका है. अब रेस्क्यू अभियान सुबह चलेगा''.

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पिकनिक मनाने गए 6 लोगों में से दो सोन नदीं में डूब गए. ये घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. वहीं जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम द्वारा रात 9 बजे तक उन दोनों की खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिल पाए. अब यह रेस्क्यू मंगलवार सुबह से फिर शुरू किया जाएगा.

Two youths drowned in Son river
सोन नदी में दो युवक डूबे

घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता

जानकारी के मुताबिक ये सभी 6 लोग रीवा से सीधी जिले के रामपुर नैकिन अंतर्गत भंवर सेन स्थित सोन नदी में पिकनिक मनाने के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''सभी युवक नहा रहे थे. तभी वे गहरे पानी में चले गए. जहां सौरभ सेन और सौरव बोरकर लापता हो गए. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है''. घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवकों की खोजबीन शुरू कर दी. रात के 9 बजे तक खोजने के बाद भी युवकों का पता नहीं चल पाया. जबकि अन्य चार युवक सुरक्षित बताए गए हैं. जैसे ही ये सूचना ग्रामीणों को हुई तो नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें:

भारतमाला प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत, नए रिंग रोड से लखनऊ, भोपाल, इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी

सीधी में ननद-भौजाई का स्कूल गेम, ससुराल में ननद कर रही मौज बदले में भाभी ले रही क्लास

वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि ''एक वाहन में 6 लोग पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे, जिनमें से नदी में दो डूब गए हैं. जहां रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है लेकिन 9 बजे रात तक में उन्हें ढूंढा नहीं जा सका है. अब रेस्क्यू अभियान सुबह चलेगा''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.