ETV Bharat / state

एसआई भर्ती पेपर लीक, निजी स्कूल से आउट हुआ पेपर, किरोड़ी मीणा एसओजी के एडीजी से मिले - SOG arrested Accussed

राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. जिसके केंद्राधीक्षक को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में और खुलासे होंगे. वहीं, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज एसओजी के एडीजी से मिलकर कई भर्तियों में धांधली के सबूत दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 5:26 PM IST

किरोड़ीलाल मीणा एसओजी के एडीजी से मिले

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. जिसके केंद्राधीक्षक को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में और खुलासे होंगे. वहीं, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज एसओजी के एडीजी से मिलकर कई भर्तियों में धांधली के सबूत दिए. इधर, एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए 15 प्रशिक्षु एसआई से भी एसओजी पूछताछ में जुटी है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए प्रशिक्षु एसआई से पूछताछ की जा रही है. इस परीक्षा का पर्चा जयपुर के हसनपुरा स्थित एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. जिसके केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कई और आरोपी गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने के बाद प्रदेशभर से उनकी हेल्पलाइन पर कॉल आ रहे हैं. इनसे मिलने वाली जानकारी की भी गंभीरता से जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक में परिवारवाद: टीचर ने अपनी बहू, रिश्तेदारों की लगवाई नौकरी, पटवारी ने पत्नी को एसआई भर्ती में पास करवाया, दोस्तों को बनाया पटवारी

दस्तावेजों-वीडियोग्राफी की जांच हो : एसओजी के एडीजी वीके सिंह से मुलाकात के बाद मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ज्यादातर भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है. आरपीएससी में आंसर शीट और अन्य दस्तावेजों की गंभीरता से जांच हो और परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी से मिलान किया जाए तो कई अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बिठाने का खुलासा होगा.

आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष पर लगाए आरोप : किरोड़ीलाल मीणा ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और शिव सिंह को लेकर उन्होंने सबूत उन्होंने एसओजी को दिए हैं. इसके साथ ही राजनीती से जुड़े कई अन्य लोगों के खिलाफ भी एसओजी को सबूत देने की बात किरोड़ीलाल ने कही है. उन्होंने कहा कि कैसे किसी अभ्यर्थी को 80 नंबर मिले. इसके सबूत भी दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

पेपर लीक से 92 लाख बटोरे, हत्या की : किरोड़ीलाल ने कहा कि एक जगह पेपर लीक कर 92 लाख रुपए बटोरे गए. जिसे लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में निर्दोष लोगों को पकड़ा और दोषियों को छोड़ दिया. रकम भी बरामद नहीं की गई. उन्होंने इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

आरएएस की दो भर्ती में गड़बड़ी के सबूत दिए : डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने बयान में कहा कि आरएएस भर्ती-2021 की आंसर शीट की जांच निजी लोगों से करवाई गई और मिलीभगत कर गड़बड़ी की गई. इसके साथ ही आरएएस भर्ती-2021 की परीक्षा की कॉपियां जांचने में भी धांधली हुई है. इसके सबूत भी वे एसओजी के अधिकारियों को देकर आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को रद्द करवाने के लिए सरकार से बात करेंगे.

किरोड़ीलाल मीणा एसओजी के एडीजी से मिले

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. जिसके केंद्राधीक्षक को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में और खुलासे होंगे. वहीं, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज एसओजी के एडीजी से मिलकर कई भर्तियों में धांधली के सबूत दिए. इधर, एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए 15 प्रशिक्षु एसआई से भी एसओजी पूछताछ में जुटी है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए प्रशिक्षु एसआई से पूछताछ की जा रही है. इस परीक्षा का पर्चा जयपुर के हसनपुरा स्थित एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. जिसके केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कई और आरोपी गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने के बाद प्रदेशभर से उनकी हेल्पलाइन पर कॉल आ रहे हैं. इनसे मिलने वाली जानकारी की भी गंभीरता से जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक में परिवारवाद: टीचर ने अपनी बहू, रिश्तेदारों की लगवाई नौकरी, पटवारी ने पत्नी को एसआई भर्ती में पास करवाया, दोस्तों को बनाया पटवारी

दस्तावेजों-वीडियोग्राफी की जांच हो : एसओजी के एडीजी वीके सिंह से मुलाकात के बाद मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ज्यादातर भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है. आरपीएससी में आंसर शीट और अन्य दस्तावेजों की गंभीरता से जांच हो और परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी से मिलान किया जाए तो कई अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बिठाने का खुलासा होगा.

आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष पर लगाए आरोप : किरोड़ीलाल मीणा ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और शिव सिंह को लेकर उन्होंने सबूत उन्होंने एसओजी को दिए हैं. इसके साथ ही राजनीती से जुड़े कई अन्य लोगों के खिलाफ भी एसओजी को सबूत देने की बात किरोड़ीलाल ने कही है. उन्होंने कहा कि कैसे किसी अभ्यर्थी को 80 नंबर मिले. इसके सबूत भी दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

पेपर लीक से 92 लाख बटोरे, हत्या की : किरोड़ीलाल ने कहा कि एक जगह पेपर लीक कर 92 लाख रुपए बटोरे गए. जिसे लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में निर्दोष लोगों को पकड़ा और दोषियों को छोड़ दिया. रकम भी बरामद नहीं की गई. उन्होंने इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

आरएएस की दो भर्ती में गड़बड़ी के सबूत दिए : डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने बयान में कहा कि आरएएस भर्ती-2021 की आंसर शीट की जांच निजी लोगों से करवाई गई और मिलीभगत कर गड़बड़ी की गई. इसके साथ ही आरएएस भर्ती-2021 की परीक्षा की कॉपियां जांचने में भी धांधली हुई है. इसके सबूत भी वे एसओजी के अधिकारियों को देकर आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को रद्द करवाने के लिए सरकार से बात करेंगे.

Last Updated : Mar 5, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.