जयपुर: उप निरीक्षक (एसआई भर्ती) पेपर लीक मामले में एसओजी का एक्शन लगातार जारी है. अब एसओजी ने पेपर लीक मामले में पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) को गिरफ्तार किया है. उसने लीक पेपर पढ़कर एसआई भर्ती परीक्षा पास की और 59वीं रैंक पर चयनित हुआ. खास बात यह है कि पहले जेईएन के शिक्षक पिता ने ही पेपर लीक गिरोह से मिलीभगत कर अपने बेटे के लिए एसआई भर्ती के पेपर का जुगाड़ किया था. लेकिन बाद में उसका चयन होने पर भी उसे जॉइन नहीं करने दिया. एसओजी पेपर लीक के मामले में शिक्षक पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब उसके जेईएन बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोर्ट में पेश कर लिया 20 तक रिमांड पर: एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया, जयपुर के खातीपुरा की कुमावत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ यादव को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह अभी बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के पद पर कार्यरत है. उसे कोर्ट में पेश कर 20 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया, सिद्धार्थ एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में शुरुआत में गिरफ्त में आए राजेंद्र कुमार यादव का बेटा है.
पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में 16 आरोपियों को जमानत, एक को राहत नहीं - RAJASTHAN HIGH COURT
पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक, परीक्षा प्रभारी भी: उन्होंने बताया कि राजेंद्र कुमार यादव 2001 से मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत था. वह 20 अगस्त, 2011 से परीक्षा सह प्रभारी का काम भी देखने लगा. बाद में 2022 से परीक्षा प्रभारी का काम देखने लगा था. उन्होंने बताया कि रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल का अकाउंटेंट राजेश खंडेलवाल राजेंद्र कुमार यादव का जानकर था. राजेश खंडेलवाल, यूनिक भांभू उर्फ पंकज, शिवरतन मोट ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से लीक किया था.
पढ़ें: एसआई भर्ती-2021 पर हाईकोर्ट की यथास्थिति 10 दिसंबर तक जारी - SI RECRUITMENT 2021 PAPER CASE
मिलीभगत कर बेटे के लिए लिया पेपर: जांच में सामने आया है कि राजेंद्र कुमार यादव ने यूनिक भांभू, जगदीश विश्नोई और शिवरतन मोट से मिलीभगत कर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर उसकी परीक्षा (15 सितंबर, 2021) से पहले पढ़ाया. इस मामले में सिद्धार्थ यादव के पिता राजेंद्र कुमार यादव, जगदीश विश्नोई, शिवरतन मोट और राजेश खंडेलवाल को एसओजी पहले गिरफ्तार कर चुकी है. जो अभी जेल में हैं.
पिता को पकड़ा तब बेटा हो गया था फरार: राजेंद्र कुमार यादव को यह पता था कि बेटा सिद्धार्थ यादव गलत तरीके से एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित हुआ है. इसलिए उसने उसे एसआई के पद पर जॉइन नहीं करने दिया और वह कनिष्ठ अभियंता (पीडब्ल्यूडी) के पद पर काम करता रहा. जब एसओजी ने इस मामले की जांच शुरू की और राजेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया. तब सिद्धार्थ फरार हो गया था. अब उसे एसओजी ने उसके पदस्थापन स्थल बारां से पकड़ा है. उसे गिरफ्तार कर 20 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ और मामले में अनुसंधान जारी है.