ETV Bharat / state

SI भर्ती अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा की जारी की तस्वीरें, रिजल्ट जारी करने की मांग - SI RECRUITMENT

SI भर्ती का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं.इसी बीच अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा की दो तस्वीरें साझा की है.

Home Minister Vijay Sharma
गृहमंत्री विजय शर्मा की जारी की तस्वीरें (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 2:10 PM IST

रायपुर : आपको अपनी स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिख रहीं होंगी.ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की है. दो तस्वीरों में से एक तब की है जब विजय शर्मा सरकार में आने से पहले अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन में शामिल हुए थे.वहीं दूसरी तस्वीर में विजय शर्मा जब गृहमंत्री बने तब अभ्यर्थियों को आश्वासन देते दिख रहे हैं कि भर्ती का रिजल्ट जल्द आएगा. दोनों में अंतर इतना है कि एक तस्वीर में विजय शर्मा अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से मांग कर रहे थे.तो दूसरी तस्वीर में वर्तमान बीजेपी सरकार एसआई भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करेगी, उसका आश्वासन अभ्यर्थियों को दे रहे हैं. इन दोनों तस्वीर में सिर्फ एक ही सामान्य दिख रही है कि विजय शर्मा अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर बैठे हुए हैं.

साल 2021 की है पहली तस्वीर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी बीच अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का एक फोटो जारी किया है. जिसमें विजय शर्मा के हाथों में एक तख्ती है और उसमें लिखा है कि 'पुलिस का रिजल्ट जारी करो' यह तस्वीर उस समय की बताई जा रही है जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और बीजेपी विपक्ष में बैठी हुई थी.साल 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें विजय शर्मा भी शामिल हुए थे.

2024 की है दूसरी तस्वीर : इस तरह की दूसरी तस्वीर और देखने को मिली, जब रात को गृहमंत्री के बंगले के बाहर एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने डेरा डाल दिया और बिना गृहमंत्री से मिले ना जाने की जिद पर अड़े रहे. उस दौरान रात को विजय शर्मा उनसे मिलने पहुंचे और सड़क पर बैठकर चर्चा की. साथ ही रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया था . लेकिन इसके बाद आज तक एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है.यही कारण है कि तब और अब की तस्वीरों को अभ्यर्थियों ने जारी किया है.बहरहाल विजय शर्मा की यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Home Minister Vijay Sharma
अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)
आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया 2018 में तत्‍कालीन डॉ. रमन सिंह के सरकार के दौरान शुरू हुई थी. रमन सरकार ने 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक सत्‍ता परिवर्तन हो गया और कांग्रेस सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद युवाओं ने आंदोलन शुरू किया ,तो भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने पदों की संख्‍या 975 करके 2021 नया विज्ञापन जारी किया. इस भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और साक्षात्‍कार सब कुछ हो चुका है. केवल रिजल्‍ट जारी किया जाना शेष है.इसी रिजल्ट की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं.

SI भर्ती अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने बंगले पहुंचे, कैबिनेट बैठक से उम्मीद

ठगी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लिए थे 40 लाख

बैकुंठपुर में निकाय चुनाव की तैयारियां, 24 अक्टूबर से नामावली की प्रक्रिया

रायपुर : आपको अपनी स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिख रहीं होंगी.ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की है. दो तस्वीरों में से एक तब की है जब विजय शर्मा सरकार में आने से पहले अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन में शामिल हुए थे.वहीं दूसरी तस्वीर में विजय शर्मा जब गृहमंत्री बने तब अभ्यर्थियों को आश्वासन देते दिख रहे हैं कि भर्ती का रिजल्ट जल्द आएगा. दोनों में अंतर इतना है कि एक तस्वीर में विजय शर्मा अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से मांग कर रहे थे.तो दूसरी तस्वीर में वर्तमान बीजेपी सरकार एसआई भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करेगी, उसका आश्वासन अभ्यर्थियों को दे रहे हैं. इन दोनों तस्वीर में सिर्फ एक ही सामान्य दिख रही है कि विजय शर्मा अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर बैठे हुए हैं.

साल 2021 की है पहली तस्वीर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी बीच अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का एक फोटो जारी किया है. जिसमें विजय शर्मा के हाथों में एक तख्ती है और उसमें लिखा है कि 'पुलिस का रिजल्ट जारी करो' यह तस्वीर उस समय की बताई जा रही है जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और बीजेपी विपक्ष में बैठी हुई थी.साल 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें विजय शर्मा भी शामिल हुए थे.

2024 की है दूसरी तस्वीर : इस तरह की दूसरी तस्वीर और देखने को मिली, जब रात को गृहमंत्री के बंगले के बाहर एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने डेरा डाल दिया और बिना गृहमंत्री से मिले ना जाने की जिद पर अड़े रहे. उस दौरान रात को विजय शर्मा उनसे मिलने पहुंचे और सड़क पर बैठकर चर्चा की. साथ ही रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया था . लेकिन इसके बाद आज तक एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है.यही कारण है कि तब और अब की तस्वीरों को अभ्यर्थियों ने जारी किया है.बहरहाल विजय शर्मा की यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Home Minister Vijay Sharma
अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)
आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया 2018 में तत्‍कालीन डॉ. रमन सिंह के सरकार के दौरान शुरू हुई थी. रमन सरकार ने 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक सत्‍ता परिवर्तन हो गया और कांग्रेस सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद युवाओं ने आंदोलन शुरू किया ,तो भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने पदों की संख्‍या 975 करके 2021 नया विज्ञापन जारी किया. इस भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और साक्षात्‍कार सब कुछ हो चुका है. केवल रिजल्‍ट जारी किया जाना शेष है.इसी रिजल्ट की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं.

SI भर्ती अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने बंगले पहुंचे, कैबिनेट बैठक से उम्मीद

ठगी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लिए थे 40 लाख

बैकुंठपुर में निकाय चुनाव की तैयारियां, 24 अक्टूबर से नामावली की प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.