जोधपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक को लेकर रोज ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में हर बार जो गिरफ्तारी हो रही है, उसके तार जोधपुर से जुड़े हुए निकल रहे हैं. बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों में जोधपुर के सदर बाजार थाने में पदस्थापित कांस्टेबल अभिषेक विश्नोई भी शामिल है. उसकी इस परीक्षा में आठवीं रेंक थी. लेकिन कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बनने का सपना सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया था. इसके चलते उसको ज्वाइनिंग नहीं मिली. वह प्रशिक्षण से वंचित रह गया.
एसओजी के डीआईजी योगेश दाधीच के अनुसार अगर उसके खिलाफ मामला नहीं होता तो वह ज्वाइनिंग कर लेता. अभिषेक के अलावा बुधवार को एसओजी ने जोधपुर जिले के करवड़ थाना क्षेत्र निवासी 55 वीं रैंक लाने वाले अजय विश्नोई, लूनी थाना क्षेत्र के गुडा बिश्नोई निवासी 28 वीं रैंक लाने वाले सुभाष बिश्नोई, छठी रैंक लाने वाले कुड़ी भगतसानी हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. एसओजी अब तक इस मामले में 32 चयनित एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: जेल में हुई थी दोस्ती, 'गुरु' ने हिस्ट्रीशीटर की बेटी को ऐसे बनाया उप निरीक्षक
बाबल उगल रहा है राज: एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार की गई चंचल बिश्नोई के पिता जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर सरवन बाबल को भी पूर्व में गिरफ्तार किया था. उसे 10 दिन के रिमांड में पूछताछ की जा रही है. श्रवण ने पहले तो सिर्फ अपनी पुत्री चंचल बिश्नोई को ही जगदीश बिश्नोई से मिला पेपर देने की बात कही थी, लेकिन एसओजी ने सख्ती दिखाई तो उसने कई अन्य अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाना माना है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.