जयपुर. एसीबी की टीम ने जयपुर में एक सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी की जयपुर यूनिट ने सोडाला थाने में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा को 20000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर ने धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी. एसीबी की टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है.
एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के मुताबिक परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी जा रही थी. सोडाला थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा काफी समय से रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहे थे. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें: 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच और उसका पुत्र ट्रैप - ACB Action In Jhalawar
ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा को 20000 रुपए रिश्वत राशि रहते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के आवास पर एसीबी की टीम सर्च कर रही है. जानकारी मुताबिक गोगामेडी हत्याकांड के आरोपी पिछले 7 दिन से सोडाला थाने में है. जिसकी वजह से थाने में कमांडो और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
ऐसे में सोडाला थाने में किसी भी परिवादी को अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं है. बिना परमिशन के थाने में कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता था. आरोपी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने रिश्वत राशि लेकर परिवादी को थाने पर बुलाया. ठीक उसी वक्त एसीबी की टीम सोडाला थाने पहुंच गई. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा ने कमांडोज और पुलिस के कड़े पहरे के बीच में रिश्वत की राशि ली. एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा को 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
पढ़ें: एसीबी केस में आईएएस नीरज के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक - Ban On Action Against IAS Neeraj
आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी की ओर से प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.