चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ज्वाइनिंग का दौर जारी है. बीते गुरुवार को किरण चौधरी के समर्थकों ने हजारों की संख्या में बीजेपी का दामन थामा. तो वहीं शुक्रवार को इनेलो नेता और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में वापसी की. श्याम सिंह राणा 2014 में रादौर से बीजेपी के विधायक थे.
बीजेपी में श्याम सिंह राणा की वापसी: श्याम सिंह राणा के बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन बड़ी बात यह है कि उन्हें इनेलो ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रादौर से पार्टी प्रत्याशी भी बनाया था. लेकिन उन्होंने फिर भी बीजेपी में वापसी कर ली. पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी में पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
आज श्याम सिंह राणा जी के साथ INLD को छोड़ भारी संख्या में पुनः भाजपा परिवार में शामिल हुए साथियों का मैं स्वागत करता हूं, धन्यवाद करता हूं और दोनों हाथ जोड़कर राम-राम करता हूं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 5, 2024
श्याम सिंह राणा मेरे घनिष्ठ मित्र हैं।मैं जब अंबाला का जिला अध्यक्ष था तब श्याम सिंह राणा जी यमुनानगर… pic.twitter.com/XAhCi2wd23
'महाराणा प्रताप की तरह लड़ेंगे युद्ध': श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं और इनेलो से इस्तीफा दे रहा हूं. जीवन का संघर्ष हर आदमी का बहुत लंबा होता है. महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया. वह संघर्ष के प्रेरणास्रोत रहे है. जिस तरह से महाराणा प्रताप ने युद्ध लड़ा ठीक उसी तरह हम युद्ध लड़ेंगे. आज हमारा एक साथी प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री के पद पर है. हम सबने मिलकर फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार लानी है.
सीएम ने बीजेपी में किया स्वागत: इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इतनी संख्या में श्याम सिंह राणा के साथ पुनः अपने परिवार में आने पर आप सभी का स्वागत है. श्याम सिंह राणा और मैं इक्कठे जिला अध्यक्ष भी थे. मैं अम्बाला और श्याम सिंह राणा यमुनानगर के जिला अध्यक्ष थे. वहीं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
आखिर क्यों है हुड्डा के पेट में दर्द ? pic.twitter.com/HkcPF5Skus
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 5, 2024
हुड्डा पर सीएम का निशाना: इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे थे कि यह पोर्टल की सरकार है. अगर गरीबों का भला हो रहा है तो उनका क्यों पेट खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि कल ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी भूपेंद्र हुड्डा को मिलने का समय नहीं देती थी. लेकिन जब अटैची भर के पैसों की लेकर जाते थे तब भूपेंद्र हुड्डा को समय मिलता था.
रादौर से पूर्व में विधायक श्री श्याम सिंह राणा जी की अपने भाजपा 'परिवार' में सम्मानजनक वापसी हुई है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 5, 2024
संघर्ष के दिनों में भी श्याम सिंह राणा जी की कर्मठता और लगन हम सभी ने देखी है।एक बार फिर भाजपा परिवार से आपके जुड़ जाने से पार्टी को पूरे प्रदेश में लाभ होगा और तीसरी बार भाजपा… pic.twitter.com/gh68F1UgCc
क्या बोले बीजेपी नेता श्याम सिंह राणा: वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद जब श्याम सिंह राणा से पूछा गया कि किसान आंदोलन के दौरान आप बीजेपी छोड़ इनेलो में चले हुए थे, लेकिन अब वापस बीजेपी में आ गए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उस वक्त किसानों को हमारी जरूरत थी. लेकिन पीएम मोदी ने तीन कृषि कानून वापस ले लिए. इसलिए अब मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि किसान तो अभी भी धरने पर बैठे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि किसान यूनियनों का किसान के मुद्दों को उठाना कमा हैं. इसलिए ही यूनियन बनी होती है.