पटनाः पूर्व मंत्री और फुलवारी शरीफ से 6 बार विधायक रहे श्याम रजक 1 सितंबर को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की थी. जेडीयू कार्यालय में विशेष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. श्याम रजक को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सदस्यता दिलाई थी. अब नीतीश कुमार ने पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा अरुण कुमार को झारखंड का सह प्रभारी भी नियुक्त किया गया है.
छह बार विधायक रहे हैंः श्याम रजक 2019 में जदयू छोड़कर आरजेडी में चले गए थे. लेकिन 2020 में उन्हें राजद ने टिकट नहीं दिया. अब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव करीब है. तभी श्याम रजक ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से इस्तीफा दे दिया. श्याम रजक जब राजद में थे तो वहां भी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेवारी निभा रहे थे. श्याम राजक 1995 से फुलवारी शरीफ से लगातार 6 बार विधायक चुने गये. 2009 में आरजेडी छोड़ जदयू में शामिल हुए थे, जदयू से भी फुलवारी शरीफ से ही विधायक चुने गए थे.
महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालीः 2020 में टिकट नहीं मिलने के कारण चुनाव नहीं लड़ सके. कहा जा रहा है कि उस समय से नाराज थे. अब 2025 में चुनाव होना है और फुलारीशरीफ से इस बार श्याम रजक चुनाव लड़ने के लिए जदयू में शामिल हुए हैं. श्याम रजक ने राबड़ी देवी, जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 14 साल तक मंत्री रहे हैं. उस दौरान कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है.
इसे भी पढ़ेंः
- 'यदि सियासत में नहीं होते तो ब्रिगेडियर या जनरल बने होते', JDU में ज्वाइन करने से पहले जानिए श्याम रजक के दिल की बात - SHYAM RAJAK
- बिहार की सियासी बयार में बदलाव: 2020 में नीतीश की पार्टी को तीसरे स्थान पर पहुंचाने वाले अब बने 'खेवनहार' - Bihar Assembly Election 2025
- आर्थिक रूप से समृद्ध, सियासत में पीछे, आखिर बिहार में सियासी हाशिये पर क्यों है धोबी समुदाय ? - DHOBI COMMUNITY