मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में भूपेश बघेल ने सीएम साय से इस्तीफे की मांग की थी. मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने मामले में सियासत न करते हुए दोषियों को सजा दिलाने में सहयोग की बात कही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया प्रहार: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इसे लेकर कहा, "कांग्रेस पार्टी का कोई नैतिक हक नहीं है कि इस मामले में कुछ बोल सके. बलौदा बाजार हिंसा की सारी जिम्मेदारी कांग्रेस की है. उनके पूर्व मंत्री घटना के फोटो वीडियो में दिख रहे हैं. उनके नेता दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस घटना के जिम्मेदार हैं. मैं तो ये कहूंगा कि हमारी सरकार इस मामले में जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है. इसमे छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की साजिश रची गई है. विष्णु देव साय को बदनाम करने की साजिश है.ये हमारे प्रदेश के शांति प्रिय लोग समाज को बदनाम करने की साजिश है. कांग्रेस की ये सोची समझी साजिश है. सुनियोजित तरीके से कांग्रेस के नेता छुप-छुप कर बैठे हैं. भूपेश बघेल को जांच का सहयोग करना चाहिए, ना कि दोषियों को बचाने का प्रयास करना चाहिए. -श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
क्या है बलौदा बाजार हिंसा: 10 जून को बलौदाबाजार में विशेष धर्म समुदाय के जैतखंब को नुकसान पहुंचाने पर विशेष धर्म समुदाय उग्र हो गया. पल भर में हजारों की भीड़ ने सुनियोजित तरीके से कलेक्टरेट और एसपी दफ्तर पर हमला कर दिया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.